Next Story
Newszop

कोलकाता में रामनवमी की भव्य शोभायात्रा, शुभेंदु अधिकारी ने की हिंदू एकता की बात

Send Push

कोलकाता, 6 अप्रैल . रामनवमी के अवसर पर श्री राम स्वाभिमान परिषद द्वारा रविवार को कोलकाता में प्रसिद्ध रामलीला मैदान, मौलाअली से लेकर इंटाली तक एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और “जय श्रीराम” के उद्घोष के साथ अपनी आस्था का प्रदर्शन किया.

इस शोभायात्रा में पश्चिम बंगाल के विपक्षी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने रामनवमी के महत्व पर प्रकाश डाला और पश्चिम बंगाल में हिंदू समुदाय के एकजुट होने की बात की.

शुभेंदु अधिकारी ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “रामनवमी इस बार जितने हर्ष और उल्लास से पूरे बंगाल में मनाई जा रही है, यह अभूतपूर्व है. डेढ़-दो करोड़ से ज्यादा हिंदू समुदाय के लोग इसमें शामिल हुए हैं. कोलकाता के रामलीला मैदान में पहले डेढ़ हजार लोग रैली में आते थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 20-25 हजार हो गई है. जिस तरह से हिंदू जनता सड़क पर आकर इस शोभायात्रा में भाग ले रही है, वह सचमुच एक ऐतिहासिक पल है. कोलकाता ‘इस्लामाबाद’ बनने वाला था, लेकिन आज कोलकाता का हिंदू एकजुट हो गया है और सड़क पर आकर धर्म की रक्षा का संकल्प ले चुका है. इस लड़ाई में अंततः सनातन धर्म विजयी होगा.”

इसके अलावा, शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “नंदीग्राम में आज (रविवार को) राम मंदिर का शिलान्यास हुआ. यह भव्य राम मंदिर निर्माण होने वाला है, जो पूरी तरह से हिंदू समुदाय द्वारा बनाया जाएगा. इसमें सरकारी पैसा, एमपी या विधायक के कोटे का पैसा नहीं होगा. यह मंदिर पूरी तरह से सनातनी समुदाय द्वारा अपने प्रयासों से बनाएगा. राम मंदिर का काम आज से ही शुरू हो चुका है.”

इसके अलावा, रामनवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल की भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पॉल ने रामनवमी के अवसर पर आसनसोल के धेनुवा ग्राम से बर्नपुर के टनल गेट तक आयोजित शोभायात्रा में त्रिशूल नृत्य प्रस्तुत कर सबका ध्यान आकर्षित किया. इस धार्मिक आयोजन के दौरान उन्होंने अपनी सक्रिय भागीदारी से उत्साह बढ़ाया.

अग्निमित्रा पॉल ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और विधायकों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि तृणमूल के नेता और विधायक केवल दिखावे की राजनीति कर रहे हैं और उनका रामनवमी से कोई वास्तविक लगाव नहीं है. उनके अनुसार, ये नेता इस पर्व का इस्तेमाल सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए कर रहे हैं.

पीएसके/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now