भुवनेश्वर, 23 अगस्त . ओडिशा के Chief Minister मोहन चरण माझी ने Saturday को पूर्व Chief Minister और बीजू जनता दल (बीजद) नवीन पटनायक से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नवीन पटनायक से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की.
उन्होंने लिखा, “मैंने भुवनेश्वर में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक से उनके आवास पर मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मैं भगवान श्री जगन्नाथ से उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की प्रार्थना करता हूं.”
हाल ही में ओडिशा के पूर्व Chief Minister नवीन पटनायक को भुवनेश्वर के एसयूएम अल्टीमेट मेडिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें डिहाइड्रेशन और थकान महसूस होने के कारण अस्पताल ले जाया गया था.
बताया गया कि नवीन पटनायक को अचानक बेचैनी महसूस हुई, जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम उनके सरकारी आवास ‘नवीन निवास’ पहुंची. प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई थी.
ओडिशा के Chief Minister मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी.
उन्होंने लिखा था, “मुझे विपक्ष के नेता नवीन पटनायक की अस्वस्थता के बारे में पता चला. मैं भगवान जगन्नाथ से उनके शीघ्र स्वस्थ होने और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं.”
बाद में नवीन पटनायक ने अपने स्वास्थ्य को लेकर की गई शुभकामनाओं के लिए जनता का आभार व्यक्त किया था.
उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “ओडिशा की जनता का शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मैं डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का भी शानदार देखभाल के लिए आभार व्यक्त करता हूं. मैं जल्द ही लोगों से मिलूंगा.”
इससे पहले 78 वर्षीय पटनायक ने जून के महीने में Mumbai के एक अस्पताल में स्पाइनल सर्जरी करवाई थी. सर्जरी के बाद 7 जुलाई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी और 12 जुलाई को वे भुवनेश्वर लौटे थे.
–
एफएम/
You may also like
वृश्चिक राशिफल 24 अगस्त 2025: आज प्यार में मिलेगा बड़ा सरप्राइज!
मप्र के समरदीप सिंह ने 64 सी नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
पशुचिकित्सा अधिकारियों को गोवंशों के नियमित चिकित्सकीय जांच के निर्देश : महेश कुमार
गाजियाबाद , लोनी एवं मोदी नगर महायोजना 2031 के प्रभावी होने से बढेगी निवेश की संभावनाएंः अतुल वत्स
एक्सपो से बड़ा मार्केट मिलता है : सुबोध उनियाल