नई दिल्ली, 3 जुलाई . केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी के एक बड़े मामले में छह राज्यों में बड़ी कार्रवाई की है. कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई है.
इस दौरान तीन डॉक्टरों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर रिश्वत लेकर मेडिकल कॉलेजों को अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट देने का आरोप है.
सीबीआई ने यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित श्री रावतपुरा सरकार आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान के अधिकारियों और बिचौलियों के खिलाफ की.
आरोप है कि इन लोगों ने मेडिकल कॉलेजों की मान्यता के लिए होने वाले वैधानिक निरीक्षण में हेरफेर किया. निरीक्षण करने वाले डॉक्टरों ने कथित तौर पर रिश्वत लेकर अनुकूल रिपोर्ट दी.
सीबीआई को सूचना मिली थी कि संस्थान के पदाधिकारी निरीक्षकों को प्रभावित कर रहे थे. इसके आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाया और 55 लाख रुपये की रिश्वत के लेन-देन के दौरान छह लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
मध्य प्रदेश के इंदौर में इंडेक्स कॉलेज के प्रबंधक के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई. यह कार्रवाई सुबह 3 बजे शुरू हुई और 8 बजे तक चली. सीबीआई ने इस ऑपरेशन को पूरी तरह गुप्त रखा और जानकारी को एक्स पर पोस्ट करके सार्वजनिक की.
गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित अदालतों में पेश किया जाएगा. सीबीआई के अनुसार, आरोपियों ने निरीक्षकों को रिश्वत देकर निरीक्षण प्रक्रिया में हेरफेर किया. रिश्वत की राशि बेंगलुरु में पहुंचाई गई थी. इस मामले में विभिन्न राज्यों में तलाशी अभियान जारी है.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जांच अभी चल रही है और जल्द ही महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं.
–
एसएचके/केआर
You may also like
भारत के खिलाफ तीसरे टी20 से नट साइवर ब्रंट बाहर, टैमी ब्यूमोंट को इंग्लैंड की कप्तानी
किडनैप हुई बच्ची को बरामद कर दारोगा ने थाने में किया बलात्कार
भारत-इंग्लैंड टेस्ट: गिल ने दोहरा शतक लगाकर बनाया ये नया रिकॉर्ड
मोदीपुरम में नमो भारत के डिपो पर तीव्र गति से कार्य जारी, मेट्रो स्टेशन भी हो रहा तैयार
केजरीवाल के ऐलान पर कांग्रेस का जवाब, 'बिहार में आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं'