चेन्नई, 15 अप्रैल . मशहूर भारतीय संगीतकार इलैयाराजा ने अजीत कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ का निर्माण करने वाली प्रोडक्शन हाउस ‘गुड बैड अग्ली’ को कानूनी नोटिस भेजा है.
अजीत कुमार की एक्शन एंटरटेनर ‘गुड बैड अग्ली’ का निर्माण करने वाली प्रोडक्शन हाउस पर इलैयाराजा ने बिना अनुमति के फिल्म में उनके गीतों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. नोटिस में उन्होंने माफी मांगने के साथ ही पांच करोड़ रुपये का मुआवजा भी मांगा है.
उन्होंने फिल्म में अपनी गीतों के विकृत वर्जन को भी हटाने की मांग की है.
इलैयाराजा के वकील सरवनन अन्नादुरई ने इस मुद्दे पर एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा, “हमने इस फिल्म को बनाने वाले मैत्री मूवी मेकर्स को नोटिस भेजा है. उन्होंने अपनी फिल्म में संगीत निर्देशक इलैयाराजा के तीन गाने – ‘ओथा रुबाई थारेन’, ‘इलमाई इधो इधो’ और ‘एन जोड़ी मंजा कुर्वी’ का इस्तेमाल बिना उनकी अनुमति के किया है. इसलिए, हमने उनसे मुआवजा देने को कहा है.”
नोटिस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वकील ने कहा, “हमारा कॉपीराइट अधिनियम इस बात को लेकर स्पष्ट है कि रचनाकारों के अधिकारों की रक्षा की जाती है. यह स्पष्ट है कि किसी को भी इन अधिकारों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए. कानून यह सुनिश्चित करने के लिए है कि किसी भी संस्था द्वारा रचनाकारों के अधिकारों का उल्लंघन न किया जाए, जो ऐसा करके लाभ कमाना चाहते हैं. इन कानूनों के आधार पर ही हमने अब प्रोडक्शन हाउस को नोटिस भेजा है.”
वकील ने आगे कहा, “एक और महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इन गानों का इस्तेमाल उस तरह से नहीं किया गया है, जैसा कि वे बनाए गए थे. उन्हें विकृत किया गया है. जब किसी निर्माता के काम को विकृत किया जाता है, तो निर्माता को उस विकृति पर सवाल उठाने का अधिकार है. कानून स्पष्ट रूप से कहता है कि विकृति की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.”
वकील ने बताया कि उन्होंने दो बड़ी वजहों से प्रोडक्शन हाउस को नोटिस भेजा. उन्होंने कहा कि पहला कारण यह था कि निर्माताओं ने बिना अनुमति के इलैयाराजा के कॉपीराइट वाले गानों का इस्तेमाल किया था और दूसरा उन्होंने उनके काम को विकृत किया.
वकील ने कहा कि उन्होंने पांच करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है और यह भी मांग की है कि फिल्म से विकृत वर्जन हटा दिए जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने निर्माताओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है.
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
बिना डाइटिंग और बिना एक्सरसाइज, मोटापा कम करने का यह नुस्खा देखकर रह जाएंगे दंग
नए ट्रैफिक नियम: हेलमेट पहनने के तरीके पर ध्यान दें
उगाही के उद्देश्य से दर्ज कराया था झूठा मुकदमा, पोल खुली तो पहुंच गया जेल
जालौन में हत्या के मामले में पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
इस हफ्ते साउथ सिनेमा की नई फिल्में: जानें रिलीज़ की तारीखें और कास्ट