नई दिल्ली, 4 अप्रैल . विपक्षी पार्टियों के विरोध के बावजूद संसद के दोनों सदनों में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित हो गया. सरकार जहां इसे अपनी सफलता बता रही है, वहीं विपक्ष इस बात से खुश नजर आ रहा है कि मतविभाजन में विधेयक के विरोध में भी काफी वोट पड़े. राज्यसभा सांसद एवं दिग्गज कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा कि सदन में भाजपा की जीत का अंतर बहुत कम था.
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर लोकसभा में मतदान 288-232 रहा, जबकि राज्यसभा में विधेयक के पक्ष में 128 और विरोध में 95 मत पड़े. सदन में भाजपा के लिए जीत का अंतर बहुत कम था. दरअसल, राज्यसभा में यह सत्तारूढ़ पार्टी के लिए एक झटका था और सत्ता पक्ष को यह देखकर हैरानी थी कि विपक्ष ने इतनी मजबूत संख्या जुटा ली. यह संख्या 95 से भी अधिक होती अगर बीजू जनता दल ने अंतिम क्षणों में भाजपा के दबाव के आगे घुटने न टेक दिए होते.”
इससे पहले एक अन्य पोस्ट में जयराम रमेश ने विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही थी. उन्होंने लिखा, “कांग्रेस बहुत जल्द वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 की संवैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी.”
दरअसल, वक्फ (संशोधन) विधेयक को संसद ने मंजूरी दे दी है, राज्यसभा ने 12 घंटे की मैराथन बहस के बाद शुक्रवार तड़के इसे मंजूरी दे दी. विधेयक को उच्च सदन में 95 के मुकाबले 128 मतों से पारित कर दिया गया.
गुरुवार तड़के लोकसभा में विधेयक के पक्ष में 288 और विरोध में 232 मत पड़े थे.
कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों में विधेयक का पुरजोर विरोध किया है. पार्टी ने दावा किया है कि यह संविधान के मूल ढांचे पर हमला है और इसका उद्देश्य धर्म के आधार पर देश को “ध्रुवीकृत” करना और “विभाजित” करना है. पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने विधेयक में खामियों की बात कही थी.
खड़गे ने ‘एक्स’ पर लिखा था, “वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर देश में ऐसा माहौल बना दिया गया है कि यह विधेयक अल्पसंख्यकों को परेशान करने के लिए लाया गया है. जब यह विधेयक देर रात लोकसभा में पारित हुआ, तो इसके पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े. ऐसा क्यों हुआ? इसका मतलब है कि विधेयक में कई खामियां हैं.”
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Mumbai Indians Shock with Tilak Varma's Retired Out Decision During IPL Thriller
LAB ASSISTANT VACANCY 05 : क्लर्क और लाइब्रेरियन के 33000 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन ⁃⁃
KVS Admission 05 : केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं बच्चों का एडमिशन, तो रखें यह सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट, देखें लिस्ट ⁃⁃
क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक से इंजीनियर की मौत: जानें दिल की बीमारी के कारण
मेरठ में मसाज पार्लर में ब्लैकमेलिंग का खुलासा, महिला संचालिका गिरफ्तार