New Delhi, 6 अगस्त . ओडिशा के उपChief Minister कनक वर्धन सिंह देव ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात को उन्होंने गहरी कृतज्ञता, आत्मचिंतन और विकसित भारत के लिए साझा प्रतिबद्धता का अवसर बताया.
मुलाकात के बाद उपChief Minister ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, “दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. यह एक ऐसा पल था, जिसमें गहरी कृतज्ञता, आत्मचिंतन और एक विकसित भारत के निर्माण के लिए साझा प्रतिबद्धता का भाव था, जिसमें ओडिशा की अनोखी आत्मा और योगदान को केंद्र में रखा गया.”
इस खास अवसर पर डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी को जगन्नाथ धाम का महाप्रसाद भेंट किया. उन्होंने बताया कि यह महाप्रसाद एकता, विनम्रता और दिव्यता का प्रतीक है.
उन्होंने लिखा, “यह महाप्रसाद करोड़ों भक्तों के आशीर्वाद और हमारी भूमि की शाश्वत परंपरा को अपने में समेटे हुए है.” उन्होंने कहा, “महाप्रभु जगन्नाथ एक सशक्त, समावेशी और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध भारत की ओर हमारी सामूहिक यात्रा का मार्गदर्शन करते रहें.”
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने Wednesday को ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बने ‘कर्तव्य भवन’ का उद्घाटन किया. उन्होंने ‘कर्तव्य भवन’ से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की. पीएम मोदी ने इस अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को देश के विकास और जनसेवा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया.
उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “कर्तव्य पथ पर ‘कर्तव्य भवन’ जन-जन की सेवा के प्रति हमारे अटूट संकल्प और निरंतर प्रयासों का प्रतीक है. यह न केवल हमारी नीतियों और योजनाओं को लोगों तक तेजी से पहुंचाने में मददगार बनने वाला है, बल्कि इससे देश के विकास को भी एक नई गति मिलेगी. अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की मिसाल बने इस भवन को राष्ट्र को समर्पित कर बहुत ही गौरवान्वित हूं.”
–
वीकेयू/एबीएम
The post ओडिशा के डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जगन्नाथ धाम का महाप्रसाद किया भेंट appeared first on indias news.
You may also like
मंडोर एक्सप्रेस में सुरक्षा पर सवाल, जयपुर के पास चोरी की सनसनीखेज वारदात
Stocks to Buy: आज Sarda Energy और Kirloskar Oil समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत
मॉर्निंग की ताजा खबर, 07 अगस्त: ट्रंप ने फोड़ा एक्स्ट्रा टैरिफ बम, पीएम मोदी जाएंगे चीन; आज इंडिया गठबंधन की बैठक ... पढ़ें अपडेट्स
दिल्ली से पुणे जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का टॉइलेट हुआ जाम, 5 घंटे लेट हुआ प्लेन, 5 घंटे फंसे रहे यात्री
उत्तरकाशी त्रासदी: भू-गर्भशास्त्री धराली को 'बारूद का ढेर' बताते आए हैं, लेकिन उनकी चेतावनी की अनदेखी हुई