बेंगलुरू, 4 मई . चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलासा किया है कि आयुष म्हात्रे की किस बात ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि 17 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है.
सीएसके पहले ही आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. पांच बार की चैंपियन टीम शनिवार रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दो रन से हार गई, बावजूद इसके म्हात्रे ने 48 गेंदों पर 94 रनों की प्रभावशाली पारी खेली, जिससे वह 17 साल और 292 दिन की उम्र में आईपीएल में अर्धशतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.
मैच के बाद फ्लेमिंग ने इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ की और कहा कि म्हात्रे के स्वभाव और धैर्य ने उन्हें काफी प्रभावित किया.
फ्लेमिंग ने कहा, “कभी-कभी यह समझाना मुश्किल होता है, लेकिन वह जो कर रहा था, उसमें एक खासियत थी. लेकिन उसका धैर्य कुछ ऐसा था जिसने मुझे प्रभावित किया. उसके पास प्रतिभा है और उसके पास आक्रामक शैली की बल्लेबाजी है, वह सब कुछ जो हमें आधुनिक समय के टी20 खिलाड़ी में पसंद है. लेकिन मैं उसके स्वभाव से काफी ज्यादा प्रभावित हूं.”
उन्होंने कहा, “आयुष म्हात्रे पहले दिन से ही बहुत सहज थे. टीम उनके साथ बहुत सहज थी. उम्मीद है कि उनके साथ सीएसके की एक लंबे रिश्ते की शुरुआत है.”
ऋतुराज गायकवाड़ की जगह सीएसके में आयुष म्हात्रे को शामिल किया गया था. गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण सीजन से बाहर हुए. आयुष म्हात्रे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 15 गेंदों पर 32 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 19 गेंदों पर 30 रन की तेज पारी खेली.
शनिवार को बेंगलुरु में, म्हात्रे ने आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के एक ओवर में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बटोरे.
आयुष म्हात्रे जब तक खेल रहे थे तब तक सीएसके मैच में बनी हुई थी. लेकिन, मैच के अंतिम ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से सीएसके दो रनों से आरसीबी के सामने मैच हार गई.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
बस 5 काजू रोजˈ रात को… 6 दिन में जो होगा वो जानकर आप भी शुरू कर देंगे ये आदत
दिव्यांग महिला की प्रेरणादायक कहानी: स्विगी डिलीवरी गर्ल ने जीती सबका दिल
बुढ़ापा रहेगा दूर कोसोंˈ दूर चेहरे पर चमक और शरीर में ताकत के लिए रात में करें इसका सेवन
लिवर स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद खाद्य पदार्थ: जानें कैसे रखें इसे स्वस्थ
Stocks to Buy: आज PNC Infratech और Birlasoft समेत इन शेयरों से होगा मुनाफा, क्या लगाएंगे दांव?