New Delhi, 16 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली के चित्रकार महेश कुमार वैष्णव ने गोबर से उनकी एक अनूठी पेंटिंग बनाकर सबका ध्यान खींचा है.
इस पेंटिंग में Prime Minister मोदी एक शेर के बच्चे को दूध पिलाते नजर आ रहे हैं, जो साहस, प्रेम और प्रकृति के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है. यह पेंटिंग न केवल कला का एक नायाब नमूना है, बल्कि सनातन संस्कृति में गाय के गोबर के महत्व को भी रेखांकित करती है.
महेश कुमार वैष्णव पिछले 40 वर्षों से चित्रकला के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इस पेंटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि यह पेंटिंग गाय के गोबर से बनी है और मैंने इसमें गाय का गोबर इस्तेमाल किया है. इसे बनाने में लगभग डेढ़ महीने का समय लगा. इस कलाकृति में Prime Minister मोदी एक शेर के बच्चे को दूध पिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह संदेश देता है कि इतने खतरनाक जानवर को भी प्यार और देखभाल से पाला जा सकता, जो बेहद खूंखार होता है. Prime Minister बिना किसी डर के उसे दूध पिला रहे हैं, जो साहस और करुणा का प्रतीक है.
उन्होंने कहा, “गाय का गोबर हिंदू और सनातन धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है. पहले के समय में घरों को गोबर से लीपा जाता था और मांगलिक कार्यों में गणेश जी की छोटी मूर्तियां भी गोबर से बनाई जाती थीं. इसी पवित्रता को ध्यान में रखकर मैंने गोबर से यह पेंटिंग बनाई. पेंटिंग में Prime Minister मोदी को शेर के बच्चे को दूध पिलाते हुए दिखाया गया है, जो एक गहरा संदेश देता है.
वैष्णव के अनुसार, इस पेंटिंग के जरिए हमने प्रकृति और संस्कृति के प्रति अपनी श्रद्धा और Prime Minister के प्रति सम्मान व्यक्त किया है. यह पेंटिंग उनके लिए बेहद खास है और हम Prime Minister मोदी को उनके जन्मदिन पर भेंट करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि यह पेंटिंग Prime Minister मोदी तक पहुंचे और उन्हें मेरी ओर से यह छोटा-सा उपहार स्वीकार हो. खास बात यह है कि विश्वकर्मा जयंती के दिन Prime Minister मोदी का जन्मदिन भी पड़ रहा है. मैं उन्हें उनके जन्मदिन पर मुबारकबाद देता हूं.”
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
8वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सैलरी में होगा बंपर इजाफा?
पति की जीभ काटकर खाई` और खून भी पिया फिर भाग गई पत्नी… पुलिस से बोला- उसमें कोई तो शक्ति जरूर है
PK-W vs SA-W 2nd ODI: ताज़मिन ब्रित्स और लौरा वोलवार्ड ने लाहौर में ठोका शतक, SA ने PAK को दिया 293 रनों का लक्ष्य
बॉम्बे हाई कोर्ट में फिर बम रखे जाने की मिली धमकी से सनसनी
ट्रैक्टर नहीं तो क्या हुआ?` किसान ने बुलेट को ही बना लिया खेती का साथी जुगाड़ देख आप भी कहेंगे वाह रे देसी दिमाग