पटना, 21 अगस्त . Lok Sabha में सरकार की ओर से एक बिल पेश किए जाने पर विपक्ष द्वारा इसके विरोध में हंगामा और बिल की कॉपी फाड़कर गृह मंत्री की ओर फेंकने के मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि जब इन्हें नैतिकता से मतलब ही नहीं है, तो हंगामा ही करेंगे.
उन्होंने पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “सरकार नैतिकता की दृष्टि से बिल लेकर आई है. इस बिल का विरोध वही लोग कर रहे हैं, जो राजनीति और समाज में उच्च मापदंड, जो नैतिकता का होता है, वह स्थापित नहीं करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक जीवन में उच्च मापदंड स्थापित करने को लेकर नैतिकता का बिल लाया है.”
उन्होंने कहा कि इसमें सरकार का प्रधानमंत्री, Chief Minister , केंद्र का मंत्री हो या राज्य का मंत्री, वह अगर जेल जाएगा, तो हटाने का प्रावधान है. क्या कोई जेल से शासन चलाएगा? यह कौन सा लोकतंत्र है? यह कौन सी नैतिकता है? जो बिल लाया गया है, उसमें प्रधानमंत्री को भी शामिल किया गया है.
उन्होंने याद कराते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव को जेल जाने से बचाने के लिए कांग्रेस सरकार ने अध्यादेश लाया था. उसी अध्यादेश को राहुल गांधी ने फाड़कर फेंका था और आज गांधी मैदान में गले मिल रहे हैं. इन लोगों को नैतिकता से कोई मतलब नहीं है. इन लोगों को सत्ता सुख किसी तरह प्राप्त हो, उसी से मतलब है. जनता सब देख रही है. जनता इनके कारनामों का विरोध करेगी. जब नैतिकता स्थापित ही नहीं करनी है, तो विरोध नहीं करेंगे तो क्या समर्थन करेंगे?
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की Friday को बिहार यात्रा को लेकर कहा कि वे जब भी बिहार आते हैं, हजारों करोड़ रुपए की सौगात देकर जाते हैं. वे फिर से बिहार आ रहे हैं तो हजारों करोड़ की सौगात देंगे. बिहार में डबल इंजन की सरकार है. नीतीश कुमार बिहार का विकास कर रहे हैं और प्रधानमंत्री दिल खोलकर उस विकास में मदद कर रहे हैं.
–
एमएनपी/एबीएम
You may also like
नींबू का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है? अपनाओ ये 5 देसीˈˈ उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिए
बिहार में फिर बिगड़ेगा मौसम: गया, औरंगाबाद समेत कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, जानें वेदर अपडे्टस
पेट चीरे, स्तन काटे, नंगा कर घुमाया. पंजाब से पूर्वोत्तर तकˈˈ महिलाओं के शरीर पर बनाए चाँद-तारे का निशान, रेप-धर्मांतरण की वे अनकही दास्ताँ जो हैं विभाजन का स्याह सत्य
उसे बेंच पर नहीं बैठा सकते... तो इसलिए किया श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर, बीसीसीआई ने उठाया राज से पर्दा
रोहित शर्मा के संन्यास के पीछे के 3 प्रमुख कारण