गोंडा, 10 जुलाई . भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बेलसर विकासखंड के जगदंबा शरण सिंह एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में Thursday को 1,200 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के मेधावियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए. समारोह में बृजभूषण शरण सिंह एक अनोखे अंदाज में नजर आए, जहां उन्होंने फिल्मी गाने गाकर बच्चों को प्रेरणादायक संदेश दिया.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के भाषा संबंधी विवादास्पद बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “राज ठाकरे अपनी पहचान के लिए संघर्ष कर रहे हैं. भाषा जोड़ने का काम करती है, तोड़ने का नहीं. महाराष्ट्र और उत्तर भारतीयों के बीच जो संबंध है, वह आपकी हरकतों से नहीं टूटेगा.”
उन्होंने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि जब औरंगजेब ने छत्रपति शिवाजी महाराज को बंदी बनाया था, तब आगरा के व्यापारियों, यानी उत्तर भारतीयों ने उन्हें मुक्त कराया था. राज ठाकरे को पढ़ना चाहिए, जिस गर्व की बात वह करते हैं, उसमें उत्तर भारतीयों का पसीना शामिल है.
बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे को निशाने पर लेते हुए कहा, “आप बहुत हल्की राजनीति कर रहे हैं. साल 2022 में जब अयोध्या आ रहे थे तो हमने यही कहा था कि आप अयोध्या आओ, लेकिन माफी मांग लो. अपने बयानों के लिए खेद व्यक्त करो नहीं तो अयोध्या में नहीं घुसने दूंगा. लेकिन नहीं आए और फिर अब वह अपना रंग दिखा रहे हैं. मैं यहीं कहूंगा कि भगवान उनको सद्बुद्धि दें.”
उन्होंने राज ठाकरे को चेतावनी देते हुए कहा, “उत्तर भारतीयों में भारी आक्रोश है. अगर किसी ने अपील कर दी तो आप इसे झेल नहीं पाएंगे. राजनीति करें, लेकिन भाषा, जाति या धर्म को आधार न बनाएं.”
बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री पर टिप्पणी करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बागेश्वर बाबा का अपना सिस्टम है, लेकिन वह युवा हैं और अभी नियंत्रण में कम हैं. प्रेमानंद महाराज, सद्गुरु रितेश्वर, विद्यासागर जैसे संतों के भजन सुनने चाहिए, जो प्रेरणादायक हैं.
बलरामपुर में धर्मांतरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी किसी को नहीं थी, लेकिन कानून और प्रदेश सरकार इस पर सख्त कार्रवाई कर रही है.
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा उनकी तारीफ पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “हम ऐसा काम करते हैं कि भाजपा और सपा दोनों तारीफ करते हैं. हम सबको समान दृष्टि से देखते हैं और आलोचना भी मर्यादा में करते हैं.”
–
एकेएस/एकेजे
The post बृजभूषण शरण सिंह ने मेधावियों को किया सम्मानित, राज ठाकरे को दी कड़ी नसीहत first appeared on indias news.
You may also like
PM Modi: पांच देशों के विदेश दौरे से पीएम मोदी लौटे स्वदेश, 4 देशों ने दिया अपना सर्वोच्च सम्मान
राजस्थान रोडवेज की बस से पुलिस ने बरामद किये 2 संदिग्ध बैग, मिली ऐसी चीज देखकर पुलिस के भी उड़ गए तोते
Petrol-Diesel Price: सावन माह के पहले दिन इतनी तय हुई हैं दोनों ईंधनों की कीमतें
फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर लगी रोक, दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला... जानें क्या दिया विकल्प
शुभांशु शुक्ला इंटरेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर कब लौटेंगे, नासा ने बताया