नोएडा, 10 जुलाई . दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण आमतौर पर इतना ज्यादा होता है कि यह राजनीतिक दलों के लिए मुद्दा और आम लोगों के लिए परेशानी बन जाता है. लेकिन, पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण कोविड संकट के बाद पहली बार हवा की गुणवत्ता (एक्यूआई) 50 के आसपास पहुंच गई है.
Thursday को नोएडा का एक्यूआई 54 दर्ज किया गया, जो ‘अच्छी’ श्रेणी के बेहद करीब है. वहीं, ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 74 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.
विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश और तेज हवाओं ने आबोहवा को बहुत बेहतर कर दिया है. इस मौसमी बदलाव ने हवा से प्रदूषण को साफ किया और विजिबिलिटी को भी बढ़ाया. हल्की ठंडक और सुहावना मौसम लोगों को गर्मी और उमस से राहत दे रहा है.
पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश ने हवा में मौजूद धूल और हानिकारक गैसों को धो दिया, जिससे हवा साफ हो गई. हवा में मौजूद खतरनाक कणों (पीएम 2.5 और पीएम 10) की मात्रा भी कम हुई है. इससे सांस की बीमारियों वाले लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
नोएडा जैसे औद्योगिक और तेजी से बढ़ते शहर में ऐसी साफ हवा असामान्य है. यहां आमतौर पर हवा की गुणवत्ता (एक्यूआई) 200 से ऊपर रहती है, इसलिए यह सुधार खास है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रह सकती है, जिससे हवा और साफ होगी. इसका सबसे ज्यादा फायदा बच्चों और बुजुर्गों को होगा, जो गर्मी और प्रदूषण की वजह से मौसमी बीमारियों से परेशान थे.
–
पीकेटी/पीएसके
The post नोएडा में बारिश ने बदली आबोहवा, कोविड संकट के बाद पहली बार एक्यूआई 50 के करीब first appeared on indias news.
You may also like
अमेरिका की कंपनी के लिए फ्रीलांसिंग कर घर बैठे कमाएं लाखों रुपये, टॉप-5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी जॉब
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
LIC में फिर IPO लाएगी सरकार, लेनदेन की बारीकियों पर काम करेगा विनिवेश विभाग
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे