Next Story
Newszop

प्रकृति को संरक्षित करना हमारा कर्तव्य : राकेश सिंह

Send Push

भोपाल, 1 जुलाई . मध्य प्रदेश में हरियाली और वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण का दौर जारी है. राज्य के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने वृक्षारोपण करते हुए कहा है कि प्रकृति को संरक्षित करना हम सभी का कर्तव्य है. आज से पूरे देशभर में शुरू हुए हरियाली और वन महोत्सव के तहत राज्य मे पौधारोपण के कार्यक्रम किए जा रहे हैं और इसी के तहत प्रदेशभर में पौधारोपण किया जा रहा है.

पौधारोपण अभियान में आज चिनार पार्क में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और विधायक भगवानदास सबनानी समेत विभाग के अधिकारी शामिल हुए, जहां विधायक भगवानदास सबनानी ने पौधारोपण किया तो वही प्रकृति को संरक्षित करने के लिए मंत्री राकेश सिंह ने रुद्राक्ष का पौधा लगाया और कहा कि प्रकृति को संरक्षित करना हमारा कर्तव्य है और दायित्व भी.

उन्होंने कहा अगर जीवन को सुंदर और स्वास्थ्य को सुखद बनाए रखना चाहते हो तो प्रकृति के साथ खिलवाड़ नहीं करना और अधिक से अधिक पौधारोपण करो. यह अभियान सात जुलाई तक पूरे देशभर में चलाया जाएगा. जिसकी आज से शुरुआत हुई है. फिलहाल भोपाल में एक लाख पौधों को रोपने का लक्ष्य रखा गया है.

राजधानी में पुल निर्माण में हुई गड़बड़ी को लेकर सात इंजीनियरों को सस्पेंड किया गया है. इस बात की चर्चा करते हुए लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि उस ब्रिज को लेकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई गई है. जब किसी भी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है तो उससे खुशी नहीं होती है लेकिन यह कार्रवाई मजबूरन करना पड़ती है. जरूरत पड़ी तो उस ब्रिज का एक बार फिर से रिव्यू करके उसमें सुधार कराया जाएगा.

मंत्री संपतिया उइके पर कमीशन लेने का आरोप लगा है. इस मामले में राकेश सिंह ने कहा कि यह सब निराधार है. इसको आरोप और प्रत्यारोप से मत जोड़ें. जलजीवन मिशन योजना के इस मामले को पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने पूरी तरह से निराधार बताते हुए कहा है कि विभाग के द्वारा इसका खंडन भी कर दिया गया है .

एसएनपी/एएस

The post प्रकृति को संरक्षित करना हमारा कर्तव्य : राकेश सिंह first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now