New Delhi, 5 अगस्त . संसद के मानसून सत्र 2025 का Tuesday को 12वां दिन भी विपक्ष के भारी हंगामे के चलते बाधित रहा. Lok Sabha की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही को स्थगित कर दिया.
बिहार में जारी मतदाता सूची विवाद को लेकर विपक्ष पहले से ही हमलावर है और Monday को भी इसी मुद्दे पर पूरे दिन कार्यवाही ठप रही थी. इसके बाद Tuesday को भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने Lok Sabha अध्यक्ष के सामने पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की, जिसके चलते कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है. दरअसल, राज्यसभा में सीआईएसएफ की तैनाती के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष और उपसभापति के बीच तीखी बहस हुई. इसके बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया.
वहीं, संसद की कार्यवाही से पहले एनडीए संसदीय दल की अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ की सफलताओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. ‘हर हर महादेव’ के गगनभेदी नारों और तालियों के साथ प्रधानमंत्री के प्रति सराहना प्रकट की गई. बैठक में इन दोनों ऑपरेशन्स की सफलता को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक रणनीतिक स्थिति के लिहाज से महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया गया.
इस बीच, विपक्ष बिहार में मतदाता सूची से कथित नाम हटाए जाने के मुद्दे पर सरकार से जवाब मांग रहा है. विपक्ष का आरोप है कि वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है और सत्तारूढ़ पक्ष इसके जरिए चुनावी लाभ उठाने की कोशिश कर रहा है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष संसद के भीतर और बाहर दोनों जगह विरोध प्रदर्शन कर रहा है.
–
पीएसके/एएस
The post संसद में विपक्ष ने किया हंगामा, दोनों सदन की कार्यवाही स्थगित appeared first on indias news.
You may also like
Asia Cup 2025: सूर्य कुमार यादव ने एनसीए में शुरू की प्रैक्टिस, सर्जरी के बाद पहुंचे पहली बार
एथेनॉल पेट्रोल क्या है, क्या ये आपकी गाड़ियों का माइलेज कम कर रहा है?
'दुश्मन अगर ख़ुद को बर्बाद करने पर तुला हो तो न दें दख़ल', ट्रंप की टैरिफ़ की धमकी पर भारत को क्या सलाह दे रहे हैं जानकार
IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स के साथ बने रहेंगे संजू सैमसन, सारी अफवाओं की हुई बोलती बंद
ब्रॉक लेसनर उड़ा देते WWE रिंग की छत, जॉन सीना की कुटाई वाली रात कुछ ऐसा था ट्रिपल एच का रिएक्शन