वाराणसी, 4 जुलाई . आजमगढ़ के पूर्व भाजपा सांसद और भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ शुक्रवार को यूपी के वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) और अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला. दिनेश लाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव को ‘हमार नाम बा कन्हैया’ फिल्म देखना चाहिए, उन्हें पता चल जाएगा कि पैसा कौन ले रहा है?
भारतीय जनता पार्टी के नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव के ब्राह्मण बनाम यादव वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि एक तरफ अखिलेश यादव ब्राह्मण वर्सेस यादव कर रहे हैं तो दूसरी तरफ आजमगढ़ में पीडीए कर रहे हैं. ये कैसे चलेगा? अखिलेश यादव की राजनीति से जनता वाकिफ हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश आगे बढ़ रहा है. जनता समझ रही है कि सपा सिर्फ बांटने की राजनीति करती है. अगर देश-प्रदेश और हम सबको आगे बढ़ना है तो उसके लिए सिर्फ भाजपा और एनडीए ही काम कररहे हैं.
दिनेश यादव ने अखिलेश यादव के ब्राह्मणको दान देने पर कहा कि कोई जबरदस्ती दान नहीं लेता है. लोग अपनी श्रद्धा से देते हैं. अखिलेश यादव को सिर्फ हिंदू धर्म के खिलाफ बोलना है और हिंदुओं को टारगेट करना है. वो ऐसा इसलिए करते हैं कि मुस्लिम खुश हो जाएंगे, लेकिन मुसलमान ऐसे खुश नहीं होंगे. पहले मुस्लिमों के लिए कुछ अच्छा काम करेंगे तब वो खुश होंगे.
उन्होंने गृह प्रवेश में काशी के ब्राह्मण को बुलाने पर कहा कि ये अखिलेश यादव का दोहरा चरित्र है. एक तरफ लड़ा रहे हैं तो दूसरी तरफ उनको बुला रहे हैं. पंडित का मतलब होता है ज्ञानी. आपके पास ज्ञान है तो आप पंडित हैं. अगर आप कथा और पूजा-पाठ कर सकते हैं तो पंडित हैं.
–
डीकेपी/डीएससी
You may also like
अरावली की पहाड़ियों पर मौजूद है ऐसा रहस्यमयी मंदिर, जहां रात में जाने पर लोग बन जाते हैं पत्थर! जानें किसने दिया था ये श्राप
Aaj Ka Panchang : आज है शनि देव का विशेष दिन, वायरल क्लिप में देखिये आज दिनभर के शुभ मुहूर्त, राहूकाल और दिशाशूल का पूरा विवरण
मेट्रो स्टेशन जा रही महिला को बंदूक निकालकर धमकाया और फिर कर डाला ये कांड, पीड़िता ने सुनाई खौफनाक कहानी
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मैनपुरी में खोजी 4000 साल पुरानी सभ्यता
एनएच-19 पर तीन दिन से खड़े ट्रक से मिला युवक का शव, यूपी के पीलीभीत का था मृतक, मचा हड़कंप