बीजिंग, 30 जून . 1 जुलाई को प्रकाशित होने वाली सीपीसी केंद्रीय कमेटी की मुख पत्रिका छ्योशी के 13वें अंक में सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग का एक अहम आलेख जारी किया जाएगा, जिसका शीर्षक है ‘एकजुट होकर संघर्ष करना चीनी जनता का महान ऐतिहासिक कार्य रचने का अनिवार्य रास्ता’.
इस आलेख में बल दिया गया कि शक्ति एकता से आती है, जबकि सुख संघर्ष से आता है. एकतापूर्ण और संघर्षरत राष्ट्र का भविष्य उज्ज्वल होता है. एकजुट और संघर्षरत पार्टी अपराजित रहती है. चीनी जनता में महान एकतापूर्ण और संघर्ष की भावना है. सीपीसी और चीनी जनता को प्राप्त हुई सभी उपलब्धियां एकजुट होकर संघर्ष का परिणाम हैं. एकजुट होकर संघर्ष करना सीपीसी और चीनी जनता का सबसे स्पष्ट आध्यात्मिक प्रतीक है.
इस आलेख में कहा गया कि नए अभियान में हमें चीनी आधुनिकीकरण से शक्ति एकत्र कर एकतापूर्वक संघर्ष करना चाहिए. चीनी शैली वाला आधुनिकीकरण समग्र जनता का समान कार्य है और जोखिमों से भरी चुनौती भी है, जिसे कठोर प्रयासों की जरूरत है. हमें समग्र जनता की समान हिस्सेदारी, सह-निर्माण और समान शेयर पर कायम रहना है.
आलेख में कहा गया कि सुख संघर्ष से प्राप्त किया जाता है. संघर्ष ही एक तरह का सुख है. महज पार्टी के नेतृत्व में पूरे देश की विभिन्न जातियों की जनता एकजुट होकर संघर्ष का साहस करती है और संघर्ष में निपुण है, तो हम निश्चय ही रास्ते में सभी कठिनाइयां दूर करेंगे और शक्तिशाली देश के निर्माण तथा महान राष्ट्रीय पुनरुत्थान को निरंतर आगे बढ़ाएंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post एकजुट होकर संघर्ष करना चीनी जनता का महान ऐतिहासिक कार्य रचने का अनिवार्य रास्ता : शी चिनफिंग first appeared on indias news.
You may also like
Inflation shock: आज से रेल में यात्रा करना पड़ेगा महंगा, इन ट्रेनों में सफर करने पर देने होंगे ज्यादा पैसे
DRI की छापेमारी से हड़कंप! राजस्थान में 1.3 किलो तस्करी का सोना बरामद, इस जिले में पकड़े गए 3 आरोपी
Travel Tips- दुनिया के इस देश में 6 महीने तक रहता हैं अंधेरा, जानिए इसके बारे में
Health Tips- भूलकर भी सुबह खाली पेट नहीं खानी चाहिए ये चीजें, जानिए इनके बारे में
नेटफ्लिक्स और NASA का अद्वितीय सहयोग: अंतरिक्ष की दुनिया आपके घर में