लॉर्ड्स, 10 जुलाई . लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए. दिन का खेल समाप्त होने के समय जो रूट 99 और बेन स्टोक्स 39 रन पर नाबाद थे.
लॉर्ड्स पर अपने बेहतरीन रिकॉर्ड को जो रूट ने बरकरार रखा है. शुरुआती दो विकेट जल्दी गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रूट ने शुरुआत से ही धैर्य बनाया और शॉट्स के लिए कमजोर गेंदों का चयन किया. रूट दिन की समाप्ति पर 191 गेंद पर नौ चौके की मदद से 99 रन पर नाबाद लौटे हैं.
रूट के साथ क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन पर नाबाद हैं. रूट और स्टोक्स के बीच 79 रन की साझेदारी हो चुकी है.
रूट ने इससे पहले ओली पोप के साथ तीसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की. पोप 104 गेंद पर चार चौके की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए.
इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे जैक क्रॉले 18 और बेन डकेट 23 रन बनाकर आउट हो गए. पिछले मैच में शतक लगाने वाले हैरी ब्रूक सिर्फ 11 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए.
भारत की तरफ से नितीश कुमार रेड्डी ने दो और जसप्रीत बुमराह तथा रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए.
भारतीय गेंदबाजी पिछले मैच की तरह प्रभावी नजर नहीं आई. कप्तान शुभमन गिल द्वारा जडेजा और वाशिंगटन सुंदर का कम इस्तेमाल भी समझ से परे रहा.
भारतीय टीम को पहले और तीसरे सत्र में दो-दो विकेट मिले, जबकि दूसरे सत्र में इंग्लैंड का एक भी विकेट नहीं गिरा.
–
पीएके/एकेजे
The post लॉर्ड्स टेस्ट : 99 पर नाबाद लौटे रूट, पहले दिन इंग्लैंड ने बनाए 251/4 first appeared on indias news.
You may also like
शमीम का प्रेम जाल! फर्जी प्रोफाइल से लड़कियों को बनाता था शिकार, फिर शुरू होत्ता था ब्लैकमेलिंग और वसूली का खेल
Aadhaar Card Update- घर बैठे ही अपडेट कर सकते हैं मोबाइल नबंर और एड्रेस, जानिए पूरी डिटेल्स
Pan Card Update- क्या आपकी तुरंत PAN कार्ड की जरूरत पड़ गई हैं, जानिए तुरंत बनवाने का प्रोसेस
Ayushman Card Yojana- सरकार की इस स्कीम से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराएं, जानिए पूरी डिटेल्स
लग गया सावन, देशभर के शिवालयों में हो रहा जलाभिषेक, कांवड़ तीर्थयात्रा शुरू