पटना, 3 अप्रैल . बिहार में एक अप्रैल से स्कूली ऑटो और ई-रिक्शा पर रोक लगाए जाने को लेकर परिवहन मंत्री शीला मंडल ने गुरुवार को साफ किया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा परिवहन विभाग की पहली प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि ऑटो चालक क्षमता से अधिक बच्चों को लेकर चल रहे थे, जिससे लगातार दुर्घटनाएं घट रही थीं.
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा को लेकर ही परिवहन विभाग ने स्कूल से ऑटो एवं ई-रिक्शा के परिचालन पर रोक लगाई है.
उन्होंने कहा कि स्कूली बसों में बच्चे पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं. स्कूल की बसों में सारी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश स्कूल प्रबंधकों को दिए गए हैं. विभाग बसों की लगातार निगरानी भी करता है.
उन्होंने यह भी कहा कि किराया पहले से ही तय है. उन्होंने सड़क जाम को लेकर कहा कि कई स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिस कारण कुछ स्थानों पर ऐसी स्थिति बन रही है, लेकिन सब ठीक हो जाएगा.
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास हो जाने पर उन्होंने कहा कि यह केंद्र का मामला है और केंद्र सरकार की नीति का मामला है. वैसे, इसे समझने की जरूरत है कि कौन सा संगठन कैसे काम कर रहा है.
उन्होंने वक्फ संशोधन बिल को लेकर जदयू के स्टैंड पर कहा कि हमारे शीर्ष नेतृत्व इस पर बताएंगे. विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के सेक्युलरिज्म वाले बयान पर मंत्री शीला मंडल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को मालूम होना चाहिए कि हमारे नेता नीतीश कुमार जो बोलते हैं, वही करते हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि आज नीतीश कुमार सरकार के नेतृत्व में बिहार में जो भी विकास हो रहा है, उसका लाभ सभी जाति, धर्म के लोग लेते हैं.
–
एमएनपी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
मनोज कुमार जिनकी पहचान भारत कुमार की थी
Central Bank of India Gains After 16% YoY Surge in Gross Advances for Q4 FY25
Bhilwara जिले में कपड़ा फैक्ट्री के मजदूरों ने पुलिस पर बोला धावा! गाड़ियाँ भी तोड़ डाली, जानिए क्यों भड़के लोग ?
जानिए कब्ज के लिए आयुर्वेदिक उपचार, आप अभी
बिहार: कैमूर और जमुई में चैती छठ पूजा की धूम, उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ व्रत का समापन