New Delhi, 16 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी आ रहे हैं. यहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके इसी दौरे पर कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने सवाल उठाए हैं.
उन्होंने आईएनएस से बातचीत में कहा कि साल 2014-2015 में भी प्रधानमंत्री मोतिहारी आए थे और तब उन्होंने राज्य की जनता से वादा किया था कि बिहार में बंद चीनी मिलों को खुलवाएंगे और यहां बनी चीनी से वो चाय भी पीएंगे. अब जब प्रधानमंत्री मोतिहारी आ रहे हैं, तो निश्चित तौर पर सूबे की जनता उनसे यह सवाल करेगी कि वो बंद मिलों को कब खुलवाने जा रहे हैं. पहले बिहार से राष्ट्रीय स्तर पर 27 फीसदी चीनी की आपूर्ति होती थी. लेकिन, आज यहां केवल दो फीसदी ही चीनी का निर्माण हो रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि अब तक उनके शासनकाल में बिहार में कितने कल-कारखाने और उद्योग स्थापित हुए. उन्हें यह बताना चाहिए कि बिहार में अब तक कितने लोगों को रोजगार मिल रहा है. उन्हें यह बताना चाहिए कि उनकी सरकार ने अब तक बिहार के विकास के लिए क्या काम किए हैं. उनकी सरकार ने आज तक बिहार के लिए कुछ नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि नीति आयोग भी केंद्र सरकार के अधीन ही है. ऐसी स्थिति में नीति आयोग की रिपोर्ट भी इस बात की पुष्टि करती है कि कल-कारखाने और उद्योगों के मामले में बिहार 28वें स्थान पर जा चुका है. क्या इस बारे में प्रधानमंत्री जवाब देंगे. उन्हें इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखनी चाहिए. बिहार लगातार पिछड़ता जा रहा है. पहले इसे ‘बीमारू’ राज्य कहा जाता था. अब इसकी पहचान के लिए कोई शब्द नहीं बचा है.
वहीं, कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने एनडीए के सहयोगी टीडीपी की तरफ से चुनाव आयोग को लिखे पत्र पर तीखी प्रतिक्रिया दी और दावा किया कि अभी तो सिर्फ टीडीपी ने ही पत्र लिखा है. आने वाले दिनों में भाजपा को छोड़कर अन्य राजनीतिक दल भी पत्र लिखेंगे, क्योंकि वोट तो सभी राजनीतिक दलों को चाहिए और चुनाव में वोट लेने के लिए सभी दलों के नेता जाते हैं और जाना तो जनता के बीच ही होता है.
उन्होंने बिहार की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि पिछले 20 साल से नीतीश कुमार और भाजपा सत्ता में हैं. सूबे में अब लोगों का जीना दूभर हो चुका है. यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि बिहार अब पूरे देश में ‘क्राइम कैपिटल’ के रूप में उभरकर सामने आया है.
–
एसएचके/एबीएम
The post कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह का सवाल, बिहार में कब खुलेंगे चीनी मिल ? first appeared on indias news.
You may also like
Stocks to Buy: आज Patanjali Foods और Cera Sanitary समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के सिग्नल
आज का मीन राशिफल, 17 जुलाई 2025 : आज मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा, वैवाहिक जीवन संतुलित रहेगा
चाकुलिया में बनेगा वंदे भारत ट्रेन का कोच, 4000 करोड़ की लागत से लगेगा प्लांट; चार हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
वसुमान योग में भगवान विष्णु की कृपा से इन 5 राशियों पर होगी धन वर्षा, जाने सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा अज का दिन ?
आज का कुंभ राशिफल, 17 जुलाई 2025 : आज बड़ा लाभ मिलने के आसार कम हैं लेकिन कोई परेशानी नहीं आएगी