New Delhi, 21 जुलाई . संसद के मानसून सत्र का Monday से आगाज हो गया है. पहले ही दिन संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ, जिस वजह से सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा. इस बीच, संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के लिए सरकार तैयार हो गई है. Lok Sabha में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे इस मुद्दे पर बहस होगी.
जानकारी के अनुसार, बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में संसद के बजट सत्र के दौरान Lok Sabha में विभिन्न विधेयकों और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए समय निर्धारित किया गया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर Lok Sabha में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे की चर्चा के लिए सहमति बनी है. इसके अलावा, ‘भारतीय डाक विधेयक’ पर Lok Sabha में 3 घंटे की चर्चा का समय तय किया गया है.
साथ ही, ‘आयकर संशोधन विधेयक’ पर Lok Sabha में 12 घंटे तक विस्तृत चर्चा होगी. इसके अलावा, ‘राष्ट्रीय खेल विधेयक’ पर 8 घंटे की चर्चा निर्धारित की गई है और ‘मणिपुर बजट’ पर 2 घंटे की चर्चा होगी.
इसके साथ ही तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने 1975 के आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर चर्चा की मांग की है. वहीं, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने Himachal Pradesh में बारिश और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा का आग्रह किया है.
बता दें कि संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी सांसदों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘पहलगाम आतंकी हमले’ पर सदन में चर्चा कराने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की थी, जिसके चलते Lok Sabha स्पीकर ने सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी.
Lok Sabha की कार्यवाही बाधित होने को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष का नेता हूं, लेकिन मुझे सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि इस बार मानसून सत्र 21 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक चलेगा. यह सत्र 32 दिन तक चलेगा. इस दौरान 21 बैठकें होंगी.
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए संसद के दोनों सदन 12 अगस्त से 17 अगस्त तक स्थगित रहेंगे. इसके बाद 18 अगस्त को सत्र फिर से शुरू होगा.
–
एफएम/
The post विपक्ष के हंगामे के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा को तैयार सरकार, राज्यसभा में 9 और लोकसभा में 16 घंटे होगी बहस appeared first on indias news.
You may also like
ये हैं भारत के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में, नहीं लगता एक भी पैसा, खाना-पीना सब कुछ फ्री, यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी`
साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहती है चुपचाप कराती रहो, युवती ने दर्ज कराया मामला, इलाके में मचा हड़कंप`
एक युवक पुलिस की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया पुलिस अफसर ने उससे पूछा कि अगर सेब का दाम 150 रुपये किलो हैं तो 100 ग्राम सेब कितने के आएंगे`
रात को सोने से पहले भूलकर भी न पिएं पानी अगर आप भी हैं इन 5 में से किसी एक बीमारी से पीड़ित, वरना हो सकता है गंभीर नुकसान`
हजारों में सिर्फ एक इंसान के प्राइवेट पार्ट पर होता है तिल, जानिए क्या कहता है ज्योतिष और इसका असर`