खगड़िया, 5 अप्रैल . केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान शनिवार को अपने पिता रामविलास पासवान की जन्मभूमि खगड़िया के शहरबन्नी पहुंचे और अपनी बड़ी मां से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और आशीर्वाद भी प्राप्त किया.
बड़ी मां राजकुमारी देवी से मिलने के बाद चिराग पासवान ने कहा, “पिछले कुछ दिनों से परिवार के ही कुछ सदस्यों द्वारा, जो उम्र और अनुभव में मुझसे काफी बड़े हैं, आर्थिक महत्वाकांक्षा के कारण मेरी बड़ी मां को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जो कतई स्वीकार्य नहीं है. आने वाले दिनों में सबको माकूल जवाब मिलेगा.”
गौरतलब है कि पिछले दिनों चिराग पासवान के परिवार में पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद सामने आया था. उनकी बड़ी मां यानी स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने आरोप लगाया था कि उनके कमरों में ताला लगा दिया गया. उन्होंने अपने पति के दो भाइयों पशुपति कुमार पारस और रामचंद्र पासवान की पत्नी पर घर से निकालने का आरोप लगाया था.
चिराग पासवान ने पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान तथा भांजे सह छात्र लोजपा रामविलास बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस मृणाल को शाहरबन्नी भेजकर पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की थी.
उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली शादी राजकुमारी देवी से हुई थी जबकि उन्होंने दूसरी शादी रीना शर्मा से की थी.
राजकुमारी देवी ने आरोप लगाया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पत्नी और रामचंद्र पासवान की पत्नी ने अपने संबंधियों के साथ मिलकर उन्हें घर से निकालने की साजिश रची और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. उन्होंने कहा था, “29 मार्च की शाम मेरी दोनों देवरानियां अपने लोगों के साथ घर आईं. 30 मार्च को अचानक वे मेरे कमरे में घुस आईं और मेरे कपड़े, गहने, बिस्तर बाहर फेंक दिए. बेडरूम और बाथरूम में ताले जड़ दिए. इस विवाद के बाद राजकुमारी देवी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनका इलाज करवाया गया.
–
एमएनपी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
1 दिनों तक जिसने कर लिया इस पौधे का सेवन… नपुंसकता को जड़ से कर देगा खत्म, इतने दिनों में मिल जाएगी 'बाप' बनने की ख़ुशी‹ ⁃⁃
कही आप भी अपने बच्चो को ये कचरा तो नहीं खिला रहे ‹ ⁃⁃
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की प्रेमानंद महाराज से मुलाकात
कांस्टेबल ने पत्नी को वकील के साथ रंगे हाथ पकड़ा, वायरल वीडियो में हाईवोल्टेज ड्रामा
हेल्थ टॉनिक: क्या ये सच में फायदेमंद हैं?