बीजिंग, 21 मई . हाल ही में चाइना मीडिया ग्रुप के अधीन केंद्रीय न्यूजरीड एंड डॉक्यूमेंट्री फिल्म स्टूडियो ग्रुप द्वारा बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म फैब्रिक ऑफ लाइव्स का प्रदर्शन चीनी सिनेमाघरों में हुआ. इस फिल्म में चीन के शिनच्यांग के दक्षिण भाग में स्थित अवाटी जिले में कपास रोपने वाले दो परिवारों की कहानी का वर्णन किया गया.
ध्यान रहे शिनच्यांग के कपास का उत्पादन चीन के कपास के कुल उत्पादन का 90 प्रतिशत से अधिक है. वहां लाखों किसानों का जीवन कपास से घनिष्ठ रूप से जुड़ा है. अवाटी जिला श्रेष्ठ कपास के लिए प्रसिद्ध है. वर्ष 2021 और 2023 में दो बार वहां शूटिंग टीम आईं और शूटिंग टीम के सदस्यों ने स्थानीय किसानों के श्रम, आकांक्षा, कठिनाई और उपलब्धियों को रिकॉर्ड किया.
इस फिल्म ने न सिर्फ किसानों के कपास रोपने और बेचने की कहानी सुनाई, बल्कि उनके असली जीवन के दृश्य, सीधा-साधा पारिवारिक जीवन और अपनी मेहनत से सुखमय जीवन के अनुसरण का बखान भी किया.
फिलहाल, फैब्रिक ऑफ लाइव्स अवाटी जिले में भी प्रदर्शित की गई. वहां के किसान इस फिल्म के पहले जत्थे के दर्शक बने.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
राजस्थान के इस जिले में फर्जी NGO चलाकर बेरोजगारों से की लाखों की वसूली, आवेदन फीस के नाम पर ठगे गए सैकड़ों युवा
Suhana Khan का जन्मदिन: Ananya Panday और Shanaya Kapoor ने दी बधाई
Weather update: राजस्थान में तप रही धरती, लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल, अलर्ट किया गया जारी
वक्फ कानून पर तीसरे दिन सुनवाई, केंद्र की दलील, हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड से तुलना नहीं कर सकते
पर्यटन सीजन ऑफ होते ही शहर की व्यवस्थाओं का फ्यूज उड़ा, सड़कों से लेकर सफाई तक हाल बेहाल