Mumbai , 4 सितंबर . टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री निया शर्मा अपनी बिंदास और बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं. लेकिन इस बार वह पारंपरिक लुक में नजर आई. हाल ही में निया ने social media पर एक पोस्ट किया, जिसमें वह पारंपरिक लुक में नजर आ रही हैं.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिसमें वह सफेद सूट में नजर आ रही हैं, जो उनकी सुंदरता को और निखार रहा है. लुक को आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ बड़े-बड़े झुमके पहने हुए हैं.
वीडियो में अभिनेत्री पूजा करती नजर आ रही हैं. वहीं, बाकी तस्वीरों में वह दोस्तों के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. उनके इस आध्यात्मिक अंदाज ने फैंस को हैरान कर दिया, क्योंकि वह आमतौर पर अपने ग्लैमरस और स्टाइलिश अवतार के लिए जानी जाती हैं.
निया ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “पिछले हफ्ते मैं पूरी तरह पूजा-पाठ में डूबी रही! ‘गणपति बाप्पा मोरया’ जपते हुए और ढेर सारी आरतियां करते हुए मेरा समय बीता.”
फैंस उनके इस अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कमेंट्स में उनके लिए प्यार भरे मैसेज लिख रहे हैं.
इससे पहले अभिनेत्री ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वह त्वचा और छोटी-मोटी समस्याओं के लिए केमिकल युक्त उत्पादों की बजाय घरेलू नुस्खों को आजमाने में रुचि रखती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें डार्क सर्कल्स को खत्म करने के लिए घरेलू नुस्खा बताया था.
वीडियो में अभिनेत्री बेसन समेत कॉफी, चावल का पानी, हल्दी और थोड़ा शहद को सही अनुपात में लेकर एक पेस्ट बनाकर अप्लाई करती हैं. निया ने इस पैक को सिर्फ डार्क सर्कल्स पर ही नहीं बल्कि अपने पूरे चेहरे पर लगाया. अभिनेत्री ने इसके कैप्शन में लिखा, “हर सुबह जब मैं रातभर 5,000 स्किनकेयर और डिटॉक्स ड्रिंक की रील्स देखकर उठती हूं (इतना सब करने के लिए जिंदगी में वाकई बहुत फुर्सत चाहिए), फिलहाल तो कॉफी, बेसन, शहद और हल्दी वाला फेस मास्क ही लगा रही हूं!”
–
एनएस/जीकेटी
You may also like
झालावाड़ में 8 सितंबर से बड़ा किसान आंदोलन, 50 हजार किसान करेंगे महापड़ाव
कोबरा..करेत का ही चलेगा राज, घर से निकलना कर देंगे दूभर? इन राज्यों को लेकर डरा रही नई स्टडी
गरीब परिवार की “ब्राह्मण बेटी” से की थी शादी, बहू घर आई तो पता चला उसका असली नाम है मुस्कान खान, अब बना रही ये दबाव
जब भी कोई` महिला करने लगे ये काम तो पुरुषों को तुरंत नज़र फेर लेनी चाहिए वरना रिश्तों में आ सकता है तूफान
टाटा मोटर्स की बड़ी पहल, महिला कामगारों को सौंपी बेहद खास जिम्मेदारी