लखनऊ, 9 मई . उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और करियर निर्माण के लिए लगातार नई पहल कर रही है. इसी कड़ी में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की छात्राओं के लिए शुरू किया गया ‘पंख’ पोर्टल आज एक परिवर्तनकारी डिजिटल पहल बन चुका है, जो राज्य सरकार की बेटियों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
समग्र शिक्षा अभियान और यूनिसेफ के सहयोग से विकसित यह पोर्टल सिर्फ बेटियों को सपने दिखाने तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें पूरा करने की रणनीति भी सिखा रहा है. सरकार की यह पहल एक मिसाल बन रही है कि अगर बेटियों को सही दिशा, प्लेटफॉर्म और आत्मविश्वास मिले, तो वे अपनी दुनिया खुद गढ़ सकती हैं और यह पोर्टल उत्तर प्रदेश की बेटियों के सपनों को नया आसमान दे रहा है और प्रदेश को गर्व से कहने का अवसर दे रहा है कि “हमारी बेटियां अब सब कुछ कर रही हैं”.
‘पंख’ पोर्टल के माध्यम से केजीबीवी की छात्राओं को न केवल शैक्षणिक क्षमताओं को निखारने का अवसर मिल रहा है, बल्कि वे रक्षा, इंजीनियरिंग, वाणिज्य, चिकित्सा, खेल, संगीत, पेंटिंग, लेखन, वाद-विवाद जैसे विविध करियर विकल्पों की जानकारी भी प्राप्त कर रही हैं. यह पोर्टल छात्राओं को रुचि के अनुसार करियर चयन, आत्मविश्वास बढ़ाने और समस्याओं को सुलझाने की तार्किक दृष्टि प्रदान कर रहा है, जिससे बेटियों में यह भावना मजबूत हो रही है कि “हम भी सब कुछ कर सकते हैं!”
हर उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में वार्डेन की अध्यक्षता में सक्रिय करियर कॉर्नर स्थापित किया गया है, जहां कंप्यूटर और मनोविज्ञान में दक्ष नोडल शिक्षिकाएं नियमित रूप से छात्राओं को करियर मार्गदर्शन दे रही हैं. कक्षा छठी से 12वीं की छात्राएं ‘uppankh.in’ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर अपनी करियर योजना तैयार करती हैं, जिसे वे अपनी व्यक्तिगत डायरी में दर्ज करती हैं. वार्डेन नियमित रूप से डायरी में अंकित प्रविष्टियों की समीक्षा कर, छात्राओं को योजनाओं को सटीक और व्यावहारिक बनाने में मदद करती हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास और स्पष्टता दोनों बढ़ती हैं.
यूनिसेफ के सहयोग से तैयार 50 करियर गाइडेंस कार्ड स्कूलों में चर्चा और संवाद के केंद्र बने हुए हैं, जबकि बड़े आकार के माइंड मैप फ्लैक्स करियर कॉर्नर में रचनात्मक बातचीत और विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा दे रहे हैं. इस पूरी व्यवस्था की राज्य से लेकर जिला स्तर तक सघन निगरानी की जा रही है. वार्डेन, जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नियमित प्रगति रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, ताकि राज्य स्तर पर प्रत्येक माह मॉनिटरिंग की जा सके और योजना की सफलता सुनिश्चित की जा सके. इसके अलावा, मार्गदर्शन की गुणवत्ता को और मजबूत करने के लिए राज्य स्तर पर समय-समय पर ऑनलाइन वेबिनार और विशेष प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे नोडल शिक्षिकाएं और वार्डेन छात्राओं की सहायता में लगातार दक्ष बन सकें.
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा, “योगी सरकार का लक्ष्य सिर्फ शिक्षा देना नहीं, बल्कि हर बेटी को उसकी प्रतिभा और क्षमता के अनुसार सही दिशा देना है. ‘पंख’ पोर्टल के जरिए हम बेटियों को आत्मनिर्भर भारत का मजबूत स्तंभ बना रहे हैं. बेटियों की उड़ान ही प्रदेश का भविष्य है. योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, स्कूलों में डिजिटल विस्तार के अंतर्गत आईसीटी लैब्स की स्थापना और बेटियों के लिए विशेष योजनाओं पर सतत कार्य हो रहा है. सरकार का स्पष्ट संदेश है कि बेटियों की शिक्षा और करियर सर्वोपरि है, क्योंकि सशक्त बेटी ही सशक्त प्रदेश और सशक्त राष्ट्र की आधारशिला है.”
–
एसके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
नोवाक जोकोविच जेनेवा ओपन में खेलेंगे, रोलां गैरां से पहले पहली क्ले खिताबी जीत का है लक्ष्य
शरीर के मस्से को जड़ से ख़त्म करने के लिए करे ये उपाय ˠ
Result 2025- JAC 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, ऐसे करें चेक
सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच राजस्थान सरकार सतर्क! बढ़ाई गई 15 बांधों की सुरक्षा, खासतौर पर इस बड़े बांध पर सरकार की नजर
UGC NET June 2025: UGC NET जून के लिए 12 मई तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए इसका प्रोसेस