लॉस एंजेलिस, 25 जून . बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनास ने ‘गुड मॉर्निंग अमेरिका’ शो में अपनी बेटी मालती मैरी के बारे में बताया कि वह डिज्नी के किरदार मोआना की बहुत बड़ी प्रशंसक है और उसे लगता है कि वह मुआना है.
अभिनेत्री ने बताया कि उनकी बेटी राजकुमारियों की बहुत बड़ी प्रशंसक है, खास तौर पर 2016 की फिल्म “मोआना” और इसके 2024 के सीक्वल के मुख्य किरदार की. ‘गुड मॉर्निंग अमेरिका’ शो पर मालती के बारे में बात करते हुए प्रियंका कहती हैं, कि “वह खुद का नाम मालती मैरी मोआना चोपड़ा जोनास बताती है. जैसे स्कूल में उसका आधिकारिक नाम यही है. वह कहती है, ‘मैं मालती मैरी मोआना हूं.’
अभिनेत्री ने आगे कहा कि, “उसे मेरी अलमारी में आना, मेरे जूते पहनना, मेरे कपड़े देखना बहुत पसंद है. जब हम मेट गाला के लिए तैयार हो रहे थे, तब वह हमारे साथ थी, और उसने मेरे ग्लव्स और हैट पहनते हुए कहा, मम्मा और गागा एक बॉल पर जा रहे हैं, बिल्कुल एक सिंड्रेला की तरह.’
वहीं, निक जोनास ने हाल ही बात करते हुए बताया कि मालती को उनका फेम पसंद नहीं हैं, बल्कि उसे अपने पापा के साथ मोआना बनकर खेलना पसंद है. निक जोनास ने अमेरिकी मैगजीन ‘पीपल मैगजीन’ से बातचीत करते हुए बताया कि, “मैरी मेरे साथ मोआना और माउई खेलना चाहती है, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है, उसके साथ बिताया गया हर पल मेरे लिए खास रहता है.
उन्होंने आगे कहा, “जब वह घर पर होते हैं, तो वह सिर्फ पिता होते हैं, और यह उनके लिए बहुत मायने रखता है. पिता होने की सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने सबसे अच्छे रूप को महसूस कर पाते हैं.”
पिछले सप्ताह तक, निक ब्रॉडवे पर ‘द लास्ट फाइव इयर्स’ में अभिनय कर रहे थे और बिग एप्पल में प्रियंका मालती के साथ समय बिता रही थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो प्रियंका इल्या नाइशुलर द्वारा निर्देशित, एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में नजर आने वाली हैं, फिल्म 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में प्रीमियर होगी. वहीं, वह एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ भी है.
–
एनएस/एएस
You may also like
मप्र में अब तक 18 इंच गिरा पानी, डैम ओवरफ्लो-नदियां उफान पर, आज 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
'श्री रामलला दर्शन योजना' : मुख्यमंत्री साय आज विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुभारंभ
विश्व युवा कौशल दिवस पर मुख्यमंत्रियों ने युवाओं को दी बधाई, एआई और डिजिटल स्किल पर जोर
पीएम मोदी ने धावक फौजा सिंह के निधन पर जताया दुख, कहा- 'वे एक उत्कृष्ट एथलीट थे'
बारिश में भीगी बच्ची और एक खाली बटुआ… बिग बी ने सुनाया अपनी बेबसी का किस्सा