मुंबई, 18 अप्रैल . अभिनेता अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी फिल्म में अनन्या पांडे अहम भूमिका में हैं. अभिनेता चंकी पांडे ने बेटी के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें अनन्या पर गर्व है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर चंकी पांडे ने मुर्गी और अंडे का उदाहरण देते हुए प्रीमियर नाइट में शामिल होने के लिए आभार जताया और कहा कि उन्हें अनन्या पर गर्व है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ पहले क्या आया मुर्गी या अंडा? सिनेमैटिक वंडर ‘केसरी 2’ प्रीमियर नाइट का हिस्सा बनने के लिए अनन्या पांडे आप पर मुझे गर्व है.”
13 अप्रैल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी फिल्म में अनन्या पांडे अपने करियर में निभाए गए अब तक के एकदम अलग किरदार में नजर आएंगी. वह पहली बार पर्दे पर इस तरह की गंभीर भूमिका में दिखेंगी. ‘केसरी 2’ में अनन्या पांडे ने वकील दिलरीत गिल का किरदार निभाया है, जो जलियांवाला हत्याकांड के वक्त अहम भूमिका निभाती हैं.
फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो कोर्ट रूम में जलियांवाला का सच दुनिया के सामने लाने और ब्रिटिश राज के खिलाफ दहाड़ते नजर आएंगे. वहीं, आर माधवन वकील नविल मेककिनले के किरदार में हैं, जो ब्रिटिश राज की ओर से कोर्ट में अक्षय का सामना करते हैं.
फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है, जिसका मतलब है कि फिल्म में ऐसे दृश्य हैं, जो केवल 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के दर्शकों के देखने के लिए ही सही माने गए हैं. जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने फिल्म के कुछ दृश्यों में भी बदलाव किए. फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे, 16 मिनट है.
करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, अभिनेता आर. माधवन, अनन्या पांडे के साथ रेजिना कैसेंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं.
18 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. किसी ने फिल्म को शानदार तो किसी ने बेहतरीन बताया है.
–
एमटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमने तो इन चीजों को घर पर भूलने की गलती ना करें, आएगी बहुत काम
बांग्लादेश की पाकिस्तान से मुआवज़े और माफ़ी की मांग पर दोनों देशों का मीडिया क्या कह रहा है
Libra People Personality: तुला राशि, संतुलन में छिपा है जीवन का रहस्य
जेईई मेन में हर्ष झा का शानदार प्रदर्शन, 100 पर्सेंटाइल हासिल करने का खोला राज
भाजयुमो कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग, कांग्रेस ने एसीपी को सौंपा पत्र