Next Story
Newszop

आईपीएल 2025 : रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु ने चेन्नई को 2 रन से हराया, प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाया

Send Push

बेंगलुरु, 4 मई . आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हरा दिया. शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 213 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन ही बना सकी.

आरसीबी के लिए जैकब बेथेल और विराट कोहली ने तूफानी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की. बेथेल ने 33 गेंदों में 55 रन बनाए, वहीं कोहली ने 33 गेंदों में 62 रन ठोके, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. देवदत्त पडिक्कल (17), जितेश शर्मा (7) और कप्तान रजत पाटीदार (11) कुछ खास नहीं कर सके.

अंत में रोमारियो शेफर्ड ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 14 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे.

214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत अच्छी रही. शेख रशीद (14) और आयुष म्हात्रे ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े. सैम करन (5) जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद आयुष और रविंद्र जडेजा के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी हुई. आयुष ने 48 गेंदों में शानदार 94 रन बनाए, जबकि जडेजा 77 रन पर नाबाद रहे.

लुंगी एनगिडी ने मैच का रुख बदलते हुए एक ही ओवर में ब्रेविस और आयुष को आउट कर दिया. एमएस धोनी (12) आखिरी ओवर में आउट हुए. चेन्नई को अंतिम छह गेंदों में 15 रन की जरूरत थी, लेकिन यश दयाल ने सधी हुई गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ 11 रन दिए और आरसीबी को जीत दिलाई.

इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह सीजन की आठवीं जीत रही और टीम प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है. साथ ही, प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को नौवीं हार झेलनी पड़ी, जिससे उनकी स्थिति और भी मुश्किल हो गई है.

प्लेइंग इलेवन:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल.

चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना.

डीएससी/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now