नई दिल्ली, 28 अप्रैल . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन के गणतंत्र मंडप में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह-प्रथम में वर्ष 2025 के लिए 4 पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 57 पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किए. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्र के अनेक मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
पद्म पुरस्कार-2025 (समारोह-प्रथम) में कला (आर्ट) के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए कई व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. इनमें कर्नाटक के डॉ. लक्ष्मीनारायण सुब्रमण्यम पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के नंदमुरी बालकृष्ण, महाराष्ट्र के शेखर कपूर, तमिलनाडु के एस. अजित कुमार, महाराष्ट्र के स्वर्गीय पंकज उधास (मरणोपरांत) को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. स्वर्गीय पंकज उधास की पत्नी फरीदा पंकज उधास ने उनकी ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया.
वहीं, उत्तर प्रदेश के डॉ. श्याम बिहारी अग्रवाल, केरल की डॉ. के. ओमानाकुट्टी अम्मा, आंध्र प्रदेश के स्वर्गीय मिरियाला अप्पाराव (मरणोपरांत), असम के जॉयनचारण बथारी, राजस्थान की बेगम बतूल, मध्य प्रदेश के बेहरू सिंह चौहान, पश्चिम बंगाल के गोकुल चंद्र दास, बिहार की निर्मला देवी, ओडिशा के अद्वैत चरण गडनायक, दिल्ली के प्रो. भरत गुप्त, सिक्किम के नरेन गुरुंग, महाराष्ट्र के वासुदेव तारानाथ कामथ, महाराष्ट्र के डॉ. जसपिंदर नरूला कौल, महाराष्ट्र के पं. रोनू मजूमदार, पश्चिम बंगाल के पं. तेजेंद्र नारायण मजूमदार, गुजरात के प्रो. रतन कुमार परिमू, कर्नाटक के डॉ. हसन रघु, ओडिशा के दुर्गा चरण रणबीर, आंध्र प्रदेश के डॉ. मधुगुला नागफणी शर्मा, कर्नाटक की भीमव्वा दोद्दाबालप्पा शिल्लीक्यातारा, पश्चिम बंगाल के अर्जित अदिति सुरिंदर सिंह, पंजाब के भाई हरजिंदर सिंह जी और तमिलनाडु के राधाकृष्णन देवसेनापति को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. आंध्र प्रदेश के स्वर्गीय मिरियाला अप्पाराव की बेटी यादवल्ली श्रीदेवी ने अपने पिता की ओर से पद्म श्री प्राप्त किया.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
Fixed Deposit: बैंक में FD करने वालों की लगी लॉटरी, RBI ने नियम में किया बड़ा बदलाव 〥
न्यूनतम बैलेंस नियम 2025: SBI, PNB, HDFC बैंक में बदलाव, जानें नई शर्तें और पेनल्टी से बचने के उपाय
रॉबिनहूड: तेलुगु फिल्म की डिजिटल रिलीज की तारीख और कहानी
2025 DA अपडेट: 4% वृद्धि से कितना बढ़ेगा आपका वेतन? पूरी गणना यहाँ
बदरीनाथ के कपाट खुलने पर प्रधानमंत्री मोदी के नाम से हुई पहली महाभिषेक पूजा