कोलकाता, 17 जुलाई . पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा राज्य में ‘उत्तर कन्या अभियान’ कार्यक्रम चलाने का आदेश देने का स्वागत किया. यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा आयोजित होना है.
मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा, “मैं कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं. कोर्ट ने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यक्रम को अनुमति दी है. यह कार्यक्रम जरूरी है. प्रदेश में बेटी, बहन, दीदी के ऊपर अत्याचार हो रहा है. राज्य के उत्तरी इलाके में लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है, उत्तर बंगाल के श्रमिक कामकाज नहीं होने की वजह से दूसरे प्रदेशों में जा रहे हैं. हम कार्यक्रम में इन मुद्दों को उठाएंगे.”
बंगाल में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार के विरोध में उत्तर कन्या अभियान का आयोजन किया जाना है.
सुवेंदु अधिकारी ने बिहार की तरह पश्चिम बंगाल में भी वोटर लिस्ट की जांच की मांग की और रोहिंग्या को प्रदेश से बाहर करने की मांग उठाई. ममता बनर्जी पर उन्होंने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को तुष्टीकरण की राजनीति के तहत संरक्षण देने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी रोहिंग्या को संरक्षित करने का अभियान चला रही हैं. ये म्यांमार और बांग्लादेश से होते हुए 540 किलोमीटर के उस क्षेत्र से राज्य में प्रवेश करते हैं, जिसे बीएसएफ को दिया जाना था, लेकिन ममता बनर्जी सरकार ने नहीं दिया है. इसी का फायदा उठाते हुए रोहिंग्या-बांग्लादेशी पश्चिम बंगाल में घुस गए हैं. ममता बनर्जी सरकार तुष्टीकरण की राजनीति करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. वोट बैंक के लिए फर्जी आधार कार्ड और राशन कार्ड बनवाए जा रहे हैं. ये लोग अब पूरे देश में फैल गए हैं.
अधिकारी ने कहा, रोहिंग्या भारत के नागरिक नहीं हैं. उन्हें देश से बाहर निकालने का काम किया जाना चाहिए. बिहार में जिस तरह चुनाव से पहले आयोग वोटर लिस्ट की जांच कर रहा है, उसी तरह बंगाल में भी हो सकता है. इसका ममता बनर्जी को डर है.
–
पीएके/एबीएम
The post बिहार की तरह बंगाल में भी चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की जांच हो सकती है : सुवेंदु अधिकारी first appeared on indias news.
You may also like
तोंद का नामो निशान मिटा देगा यह 1 गिलास जूस, रिजल्ट देख कर रह जाओगे दंग˚
लेनी है कार की बढ़िया माइलेज तो अपना ले ये टिप्स˚
PM मोदी के बाद कौन बनेगा प्रधानमंत्री? ज्योतिष के अनुसार इन 3 नेताओं की किस्मत चमक रही है˚
ये बीज नहीं बल्कि मुनाफे की है खान! जिसकी मार्केट में है जबरदस्त मांग। होगी बम्पर 6 लाख तक की कमाई˚
10 की उम्र में छोड़ा घर। सड़कों पर बेचे गोलगप्पे। आज है टीम इंडिया का बेहतरीन खिलाडी˚