नई दिल्ली, 5 मई . निर्यात में दोबारा से बढ़त और घरेलू स्तर पर मजबूत मांग होने के कारण भारत की घरेलू कॉटन यार्न इंडस्ट्री चालू वित्त वर्ष में 7-9 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है. यह पिछले वित्त वर्ष की वृद्धि दर 2-4 प्रतिशत से अधिक है. यह जानकारी क्रिसिल की रिपोर्ट में दी गई.
रिपोर्ट में बताया गया कि वॉल्यूम में बढ़त की वजह यार्न की कीमतों में मामूली वृद्धि होना है.
पिछले वित्त वर्ष में सुधार के बाद ऑपरेटिंग मार्जिन में इस वित्त वर्ष में 50-100 आधार अंकों की और वृद्धि होने की उम्मीद है, जिसका कारण भारतीय कपास निगम (सीसीआई) के माध्यम से कॉटन की बेहतर उपलब्धता है.
यह रिपोर्ट 70 कॉटन यार्न स्पिनरों के विश्लेषण पर आधारित है. इंडस्ट्री की कुल आय में इन स्पिनरों की हिस्सेदारी 35-40 प्रतिशत है.
वित्त वर्ष 2026 में आय में वृद्धि का मुख्य कारण चीन को यार्न निर्यात में उछाल आना होगा. इंडस्ट्री के राजस्व में निर्यात का योगदान करीब 30 प्रतिशत है, जिसमें से चीन का योगदान 14 प्रतिशत है.
वित्त वर्ष 2025 में चीन में अधिक कॉटन के उत्पादन के कारण भारत से चीन को यार्न निर्यात में गिरावट आई थी. इसके परिणामस्वरूप भारत के कुल कॉटन यार्न निर्यात में 5-7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में यह स्थिति उलटने की संभावना है, क्योंकि चीन यार्न निर्यात में 9-11 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है.
क्रिसिल रेटिंग्स के निदेशक गौतम शाही ने कहा कि इससे भारतीय स्पिनरों को फायदा होने की संभावना है, क्योंकि उन्हें चालू कॉटन सीजन में स्थिर घरेलू कॉटन उत्पादन का लाभ मिलेगा और वे अपनी बाजार हिस्सेदारी फिर से हासिल कर लेंगे.
रिपोर्ट के अनुसार, 2025 के कॉटन सीजन में सीसीआई की खरीद से स्थिर कॉटन की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और इन्वेंट्री घाटे को कम किया जा सकेगा और वित्त वर्ष 2025 में 100-150 बीपीएस की रिकवरी के बाद इस वित्त वर्ष में स्पिनरों के मुनाफे में 50-100 बीपीएस की वृद्धि होगी.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
यूपी में लूटेरी दुल्हन ने शादी के चार दिन बाद दूल्हे को ठगा
IPL में पहली बार किसी विदेशी ने हासिल किया ये खास मुकाम, बड़े-बड़े खिलाड़ी नहीं बना पाए ये कीर्तिमान
SRH vs DC IPL 2025 Match Prediction: Weather Forecast, Pitch Report & Probable Playing XI
IPL 2025, MI vs GT Match Prediction: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच का मैच कौन जीतेगा?
नालंदा में 600 बोरा चीनी गायब मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार, 55 बोरा चीनी बरामद