मुंबई, 27 जून . मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छह महिलाओं समेत सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक बायजिद अयूब शेख पर आरोप है कि उसने महिलाओं को नौकरी का लालच देकर भारत लाया. पुलिस ने बताया कि इन महिलाओं को देह व्यापार में धकेलने की साजिश थी.
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी बायजिद अयूब शेख (47) नामक व्यक्ति ने बांग्लादेश की गरीब और बेरोजगार महिलाओं को अच्छी नौकरी का झांसा देकर भारत लाया था. आरोपी ने उन्हें मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों में नौकरी दिलाने का वादा किया था, लेकिन उसका असली मकसद इन महिलाओं को देह व्यापार के दलदल में धकेलना था.
पुलिस की सतर्कता से यह साजिश समय रहते नाकाम हो गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में मुख्य आरोपी बायजिद अयूब शेख (47), नसरीन बेगम (38), रोजीना अख्तर (39), काकोली अख्तर (25), रोमा बेगम (31), पाखी बेगम (24) और कोहिनूर अख्तर उर्फ ऑलिजा अब्दुल मोनन शेख (26) शामिल हैं.
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि ये सभी लोग पिछले कुछ महीनों से मुंबई के कुर्ला इलाके और पुणे में अवैध रूप से रह रहे थे. इनके पास कोई वैध भारतीय दस्तावेज नहीं थे और पूछताछ में सभी ने यह स्वीकार किया कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं और अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करके रह रहे थे.
एमआईडीसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुर्ला और पुणे इलाके में छापेमारी कर इस गिरोह को दबोच लिया. यदि समय रहते यह कार्रवाई नहीं की जाती तो इन महिलाओं को एक बड़े देह व्यापार रैकेट में धकेला जा सकता था.
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है कि क्या इसके पीछे कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह सक्रिय है.
–
पीएसके/एबीएम
You may also like
राजस्थान में बैंकिंग सेवाएं ठप! आज 11 हजार कर्मचारी हड़ताल पर, बीमा-डाक-आयकर विभाग के कर्मचारी भी करेंगे समर्थन
राजन काबरा बने चार्टर्ड अकाउंटेंट फ़ाइनल के टॉपर, जानिए क्यों सबसे मुश्किल मानी जाती है ये परीक्षा
बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत! राजस्थान सरकार की नई योजना से 2400 करोड़ के बकाया बिलों में मिलेगी राहत, जानिए पूरा प्लान
RCB के क्रिकेटर Yash Dayal यौन शोषण मामले में बुरी तरह फंसे, थाने में दर्ज हुआ केस, तेज गेंदबाज पर लगे गंभीर आरोप
गुरु दत्त की फिल्में: समय के साथ मिली पहचान और आलोचना