मुंबई, 29 अप्रैल . भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री-गायिका अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें बनारसी साड़ी बहुत पसंद है. अभिनेत्री ने यह भी बताया कि लगन (शादी) में पूर्वांचल की महिलाओं को कैसे तैयार होना चाहिए.
इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट के साथ भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कैप्शन में लिखा, “लगन में पूर्वांचल की महिलाएं ऐसी दिखनी चाहिए, वैसे मुझे बनारसी साड़ी बहुत पसंद है, आपको भी पसंद है?”
शेयर किए गए रील में अक्षरा अपने इसी साल रिलीज हुए गाने ‘सड़िया बनारसिया’ पर लिप-सिंक करती नजर आईं. रील में वह बनारसी सिल्क, जरी से बने लहंगे को पहनी नजर आईं.
‘सड़िया बनारसिया’ गाने को अक्षरा सिंह और अभिनेता अंशुमान सिंह पर फिल्माया गया है, जिसे आवाज अक्षरा सिंह ने दी है और लिरिक्स छोटू यादव ने तैयार किया है. संगीत धनंजय सिंह कान्हा ने दिए हैं. महेश वेंकट के निर्देशन में तैयार गाने को विशाल गुप्ता ने कोरियोग्राफ किया है.
बात साड़ी की हो रही है तो बता दें कि अक्षरा के पास साड़ियों का बेहद ही खूबसूरत कलेक्शन है. उनकी अलमारी में बनारसी, कांजीवरम, लखनऊ चिकन, जरीदार के साथ ही डिजाइनर साड़ियों का भी शानदार कलेक्शन है.
इससे पहले अक्षरा ने बताया कि उन्हें घर में ही दोस्त मिल गई है. इस वजह से उन्हें बाहर ढूंढने की जरूरत ही नहीं है. अक्षरा ने ‘मेहरी झक्कास चाही’ पर बनाए रील को शेयर किया, जिसमें वह अपनी मां नीलिमा संग गाने पर लिप-सिंक करती नजर आईं.
बता दें, ‘तोहरा के मेहरी झक्कास चाही’ गाने को आवाज भी अक्षरा ने दी है. गाने में अक्षरा के साथ रवि पंडित हैं, दोनों की केमिस्ट्री को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ‘तोहरा के मेहरी झक्कास चाही’ गाने का निर्देशन रवि पंडित ने किया है.
अक्षरा सिंह सफल अभिनेत्री के साथ ही बेहतरीन गायिका भी हैं. ‘सत्यमेव जयते’ से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री को ‘सत्या’, ‘सरकार राज’, ‘मां तुझे सलाम’, ‘धड़कन’, ‘तबादला’, ‘सत्य’, ‘प्रेम विवाह’, ‘साथिया’, ‘दिलेर’, ‘तबादला’, ‘सौगंध गंगा मैया के’ जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं. इसके साथ ही अक्षरा ‘बिग बॉस ओटीटी’ समेत ‘सर्विस वाली बहू’, ‘पोरस’, ‘काला टीका’ जैसे टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं.
–
एमटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
US में 100 दिन में 4000 स्टूडेंट वीजा कैंसिल, विदेशी छात्रों पर आफत बनकर क्यों टूटी ट्रंप सरकार?
दिल्ली ने केकेआर के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान और आतंक के साथ : निशिकांत दुबे
रांची में सांड के हमले में एक हफ्ते में तीन की गई जान, कई लोग घायल
दिल्ली में नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, कैबिनेट ने दी फीस बिल को मंजूरी