नई दिल्ली, 14 अप्रैल . छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने सोमवार को पंजाब की भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के शासन में पंजाब में अस्थिरता बढ़ने की बात कही.
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से प्रदेश में अस्थिरता बढ़ी है. धमाके, हत्या और क़ानून को तार-तार करने वाली अनेक घटनाएं आम आदमी पार्टी की सरकार में आम हो गई हैं.”
पंजाब विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं दिग्गज कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा पर एफआईआर दर्ज करने की आलोचना करते हुए भूपेश बघेल ने लिखा, “पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब में हैंड ग्रेनेड होने की सूचना को सार्वजनिक किया है. इस सूचना को गंभीरता से लेकर जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बजाय पंजाब सरकार उन्हीं को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास कर रही है.”
उन्होंने लिखा, “ऐसे में तो लोग पुलिस और प्रशासन तक सूचनाएं पहुंचाने से परहेज करने लगेंगे. सूचनाकर्ता को सजा देने की परंपरा अच्छी नहीं है. पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है. सरकार को हर इनपुट को गंभीरता से लेना चाहिए और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. देश, पंजाब और पंजाबियत की रक्षा के लिये हम सब प्रताप सिंह बाजवा जी के साथ हैं.”
इससे पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग मान सरकार को घेरते हुए पंजाब विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ दर्ज एफआईआर को बदले की भावना का नतीजा बताया.
राजा वड़िंग ने कहा, “पंजाब सरकार ने विपक्षी नेता की आवाज को दबाने और बदले की भावना से एफआईआर दर्ज की है. बाजवा साहब ने मीडिया के माध्यम से ही इसका खुलासा किया और कहा कि पंजाब पुलिस सो रही है और पंजाब में और ग्रेनेड गिरेंगे. इसे चेतावनी मानने के बजाय, उल्टे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करना विपक्ष की आवाज को दबाने की कायराना हरकत है.”
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला होने के बाद कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक बयान दिया, जिसके कारण वो मुश्किलों में आ गए. उन्होंने पंजाब में 50 बम आने का दावा किया था. हालांकि वो इस खबर का स्त्रोत नहीं बता सके, जिसके बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई.
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और स्विगी के बीच समझौता, 12 लाख से अधिक रोजगार के अवसर होंगे उपलब्ध
पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
वाराणसी के बुनकरों ने कहा, 'जब से पीएम मोदी बने हैं यहां से सांसद, तब से बनारसी साड़ियों की मांग बढ़ी'
अंतिम चरण में पहुंचा सागर परिक्रमा अभियान, केप टाउन से रवाना हुई महिला अधिकारी
सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ख़िलाफ़ ईडी ने दाख़िल की चार्जशीट, जानिए क्या है मामला