नई दिल्ली, 1 जुलाई . भारत-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में बुधवार से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक कुल आठ टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसका रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है.
भारत ने एजबेस्टन के मैदान पर जुलाई 1967 में पहली बार टेस्ट खेला था. तब से जुलाई 2022 तक टीम इंडिया यहां सात मैच गंवा चुकी है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है.
भारत ने एजबेस्टन में अपना पहला टेस्ट 132 रन से गंवाया था. इसके बाद जुलाई 1974 में भारत ने पारी और 78 रन से मैच गंवा दिया. जुलाई 1979 में उसे पारी और 83 रन से हार झेलनी पड़ी.
जुलाई 1986 में दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा. जून 1996 में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से मात दी.
अगस्त 2011 में टीम इंडिया को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. इस बार अंतर पारी और 242 रन का था.
अगस्त 2018 में यहां खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को 31 रन से हार का सामना करना पड़ गया. वहीं, जुलाई 2022 में भारत को सात विकेट से मैच गंवाना पड़ गया.
अब टीम इंडिया 2 जुलाई से एक बार फिर यहां मुकाबला खेलने उतरेगी. ‘गिल एंड कंपनी’ की कोशिश इस मैदान पर जीत के सूखे को समाप्त करने की होगी.
दोनों देशों के बीच लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट की बात करें, तो टीम इंडिया ने पहली पारी में तीन खिलाड़ियों के शतकों की मदद से 471 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाकर छह रन की मामूली बढ़त हासिल की.
भारतीय टीम दूसरी पारी में 364 रन ही बना सकी और मेजबान टीम को 301 रन का टारगेट मिला. इंग्लैंड ने मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम कर लिया. अब भारत एजबेस्टन टेस्ट को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगा.
–
आरएसजी/एएस
The post एजबेस्टन में कभी टेस्ट नहीं जीता भारत, जानिए कैसा रहा है रिकॉर्ड? first appeared on indias news.
You may also like
अमेरिका या इंग्लैंड नहीं, ये हैं वो 5 देश जहां 'पलक झपकते' मिलेगी जॉब! देख लें लिस्ट
क्या नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में अपनी आवाज खो दी?
अनिल कपूर को एयर इंडिया के स्टाफ से मिला खास नोट, जानें क्या लिखा था!
02 जुलाई को मातारानी करेंगी साल का सबसे बड़ा परिवर्तन इन 4 राशियों के जीवन से मिट जायेगा दुख का नामोनिशान
02 जुलाई 2025 की सुबह होते ही इन 4 राशियों को मिलेगा संकट मोचन का वरदान, हर संकट से मिलेगी आजादी