नई दिल्ली, 12 अप्रैल . गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स आईपीएल 2025 का बाकी सत्र नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उन्हें ग्रोइन इंजरी हो गई है. चोट लगने के बाद वे अपने देश लौट गए हैं.
यह चोट उन्हें 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान लगी, जो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था. उस मैच में गुजरात टाइटंस ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी.
मैच में फिलिप्स बतौर फील्डिंग सब्स्टिट्यूट पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में मैदान पर आए थे. एक थ्रो फेंकते समय उनकी ग्रोइन मसल्स में खिंचाव आ गया. फिजियो की देखरेख में उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया.
गुजरात टाइटंस ने एक बयान जारी कर कहा, “हम ग्लेन की जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं.” फिलिप्स को पिछले साल की बड़ी नीलामी में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा गया था. लेकिन उन्हें इस सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था और चोट के कारण अब वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
फिलहाल यह तय नहीं है कि गुजरात टाइटंस उनकी जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल करेगा. पहले से ही टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी निजी कारणों से दक्षिण अफ्रीका लौट चुके हैं.
गुजरात टाइटंस के विदेशी खिलाड़ियों में फिलहाल इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएत्ज़ी और अफगानिस्तान के गेंदबाज ऑलराउंडर राशिद खान व करीम जनत शामिल हैं.
शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अब तक खेले गए 5 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है और वे अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं. उनका अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शनिवार को दोपहर में है. इसके बाद 19 अप्रैल को वे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स की मेजबानी करेंगे.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
Ranchi Witnesses Heavy Rainfall with Hailstorm, Weather Turns Pleasant
हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता : पंजाब के डीजीपी
भारत में आईटी सेक्टर 2025 में पैदा करेगा 4.5 लाख से ज्यादा नई नौकरियां
मार्च के अंत तक, चीन ने 43.95 लाख 5जी बेस स्टेशन बनाए और चालू किए
प्यार में दिल टूटने पर 25000 रुपये का हार्ट ब्रेक इंश्योरेंस फंड