तिरुवनन्तपुरम, 5 सितंबर . बिहार में अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इससे पहले केरल कांग्रेस द्वारा बीड़ी की तुलना बिहार से करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में कांग्रेस ने माफी मांग ली.
केरल कांग्रेस ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि हम देख रहे हैं कि जीएसटी दरों को लेकर पीएम मोदी के चुनावी हथकंडे पर हमारे कटाक्ष को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. अगर आपको ठेस पहुंची हो तो हमें खेद है.
इससे पहले केरल कांग्रेस ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा था कि ‘बीड़ी’ और बिहार शब्द ‘बी’ से शुरू होते हैं. अब इसे पाप नहीं माना जा सकता. साथ ही उन्होंने जीएसटी का स्लैब भी शेयर किया था, जिसमें तंबाकू, सिगार और सिगरेट पर जीएसटी 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि बीडी पर टैक्स 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है.
हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद केरल कांग्रेस ने पोस्ट डिलीट कर दिया.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमलावर है. बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने केरल कांग्रेस के पोस्ट को शेयर करते हुए कहा, “पहले हमारे Prime Minister Narendra Modi का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान, यही है कांग्रेस का असली चरित्र, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बिहार की जनता का घोर अपमान. कांग्रेस बिहारियों की तुलना बीड़ी से करती है. पहले भी तेजस्वी यादव और राहुल गांधी रेवंत रेड्डी जैसे लोगों का साथ देते रहे हैं, जिन्होंने बिहार और बिहारियों को गाली दी थी. कांग्रेस बिहार विरोधी है. राजद बिहार विरोधी है.
–
डीकेपी/
You may also like
TNUSRB Recruitment 2025: पुलिस विभाग में 3665 पदों के लिए जल्द से जल्द करें आवेदन, 10वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
Apple iPhone 17 इवेंट: नए फीचर्स, कीमत और पुराने iPhone के लिए गेम-चेंजर डिस्काउंट
job news 2025: जूनियर एक्जीक्यूटिव के पदों पर निकली है भर्ती, जाने आवेदन की लास्ट डेट
पीआर श्रीजेश के सुपरसेव्स और टीम इंडिया की जीत – हॉकी फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं
महिला एशिया कप : सुपर-4 में चुनौती के लिए तैयार भारतीय हॉकी टीम