पटना, 12 जुलाई . कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर फिक्र जाहिर की है. उन्होंने इसके लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उनके अनुसार दिनदहाड़े कारोबारियों की हत्या ‘बेलगाम होते अपराध’ का संकेत देती है.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध बेलगाम हो चुका है, खासकर राजधानी पटना में दिनदहाड़े कारोबारियों की हत्या हो रही है. उन्होंने गोपाल खेमका और रमाकांत यादव की हत्याओं का जिक्र करते हुए कहा, “शूटर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही.”
श्रीनेत ने प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराध पर भी फिक्र जाहिर की. बोलीं, “राज्य में 2.12 लाख से अधिक महिलाएं अपराध का शिकार हुई हैं, जिनमें 98 फीसद मामले लंबित हैं. इसके अलावा, 62,000 से अधिक बच्चों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. बिहार में न महिलाएं सुरक्षित हैं, न बच्चे, न कारोबारी. हत्या और हत्या के प्रयास के मामलों में बिहार देश में दूसरे स्थान पर है.”
उन्होंने मुजफ्फरपुर में एक बच्ची की आठ घंटे तक एम्बुलेंस में तड़पने के बाद मौत का उदाहरण देते हुए प्रशासन की नाकामी पर सवाल उठाया.
कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रदेश सरकार पर संगठित अपराध को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया. कहा, “सरकार यह दावा करती है कि संगठित अपराध नहीं हो रहे, लेकिन यह बात उन परिवारों से कहें जिन्होंने अपनों को खोया है. अपराध, अपराध होता है, चाहे संगठित हो या असंगठित. सरकार अपराध रोकने में नाकाम है.”
चुनाव आयोग की साख पर भी श्रीनेत ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि Supreme court ने आधार, वोटर आईडी और राशन कार्ड के इस्तेमाल की बात कही है, लेकिन बिहार में वोटर लिस्ट के लिए विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) की प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं.
उन्होंने पूछा, “जब जनवरी में समीक्षा हो चुकी थी, तो छह महीने बाद फिर से यह प्रक्रिया क्यों? पटना में आधार मान्य है, लेकिन सीमांचल में नहीं. यह दोहरा मापदंड क्यों?”
–
एसएचके/केआर
The post बिहार में कारोबारियों की हत्या चिंता का विषय: सुप्रिया श्रीनेत first appeared on indias news.
You may also like
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या आख़िर क्यों की गई, अब तक क्या-क्या पता है
वीडियो वायरल करने के मामले में महाराष्ट्र के मंत्री ने संजय राउत को नोटिस जारी करने की दी धमकी
बांग्लादेश में 'चुनाव से पहले सुधार' की दलील को बीएनपी ने खारिज किया, जल्द चुनाव कराने की मांग दोहराई
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ, 70 सालों से कर रहा था मंदिर की रखवाली, अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरानˈ
पेंशनधारकों की बल्ले-बल्ले! 8वें वेतन आयोग से मिलेगी इतनी बड़ी राहत, जानिए कितना बढ़ेगा पैसा