नई दिल्ली, 11 मई . दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके मालवीय नगर कॉलोनी में सड़े-गले मांस की तीन बोरियों का रहस्य सुलझ गया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि एक कैटरर ने बकरे को काटने के बाद अपशिष्ट का गैर-जिम्मेदाराना तरीके से निपटान करने की बात स्वीकार की है.
पुलिस को पहले शक था कि तीनों बोरियों में किसी इंसान या सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील मवेशियों के मांस हैं, लेकिन बाद में पता चला कि बोरियों में बकरियों की खाल, हड्डियां और अवशेष थे, जिन्हें कैटरर ने एक बड़े विवाह समारोह में सैकड़ों मेहमानों के लिए मटन पकाने के लिए काटा था.
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस अपराधी की पहचान करने और उस तक पहुंचने में सफल रही है.
इलाके में 21 अप्रैल को तीन बोरियां बरामद हुई थीं जिनसे खून बह रहा था और हवा में सड़ी हुई मांस की बदबू थी. कुछ स्थानीय लोगों का अनुमान था कि यह किसी महिला का शव हो सकता है. कुछ लोग डंपिंग साइट के एक पूजा स्थल के निकट होने का हवाला देकर इस प्रकरण में सांप्रदायिक पहलू की आशंका व्यक्त कर रहे थे.
अधिकारी ने बताया कि उपद्रव की प्रारंभिक शिकायत दर्ज करने के बाद मालवीय नगर पुलिस अब मामले में आगे बढ़ने के लिए कानूनी सलाह ले रही है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी कैटरर से पूछताछ में पता चला कि उसे मालवीय नगर कॉलोनी के पास एक गांव में एक बड़े रिसेप्शन के लिए खाना बनाने का काम मिला था. मेजबान ने कच्चे मटन की जगह चार-पांच बकरियां खरीदी थीं.
पुलिस ने बताया कि कैटरर ने स्थानीय कसाई की मदद से बकरियों से निकाले गए मटन का इस्तेमाल दावत के लिए किया.
जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, “पार्टी खत्म होने के बाद मेजबान ने कैटरर और उसके कर्मचारियों से कहा कि वे मांस और खाल को हटा दें. कैटरर के स्टाफ ने कचरे को बोरियों में भरकर मालवीय नगर में एक प्राथमिक विद्यालय के पास एक सुनसान जगह पर फेंक दिया.”
बोरियों की बरामदगी पर आम आदमी पार्टी के पूर्व स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती ने दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होने का आरोप लगाया था.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मालवीय नगर में मांस और खून से लथपथ तीन बैग मिले हैं, लेकिन पांच घंटे बाद भी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को इन बैगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है, जबकि मालवीय नगर के लोग कह रहे हैं कि बैग में मानव शरीर के अंग हैं. पुलिस को संदेह है कि वे जानवरों के शरीर के अंग हैं.”
स्थानीय पुलिस ने गत 21 अप्रैल को भारी भीड़ और स्थानीय नेताओं के भड़काऊ भाषणों के कारण परेशानी की आशंका के चलते मौके पर अतिरिक्त बल भेजा था. शाम को भाजपा के विधायक सतीश उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे और स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस की सराहना की.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से बोरियों को हटाने के तुरंत बाद मांस के नमूनों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया, जिसमें पुष्टि हुई कि वे बकरी के मांस के अवशेष हैं. अधिकारी ने संकेत दिया कि पुलिस ने अपराधी तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली.
–
एकेजे/
You may also like
जमशेदपुर में होटल के कमरे में फंदे से लटकी मिली युवती, हत्या या आत्महत्या-जांच में जुटी पुलिस
कर्नाटक: शादी के तुरंत बाद सरहद लौटे बेलगावी के दो भाई, दोनों सेना में जवान
धमकी : मेल से हरकत में आई पुलिस, मानसिक रोगी महिला को पकड़ा
कई जिलों में बारिश और ओले, कुछ इलाकों में हीटवेव की चेतावनी
सोनीपत: ट्रक चालकों के बीच झगड़ा, एक घायल