रांची, 26 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 प्रतिशत अनुमोदन रेटिंग के साथ मॉर्निंग कंसल्ट ट्रैकर में दुनिया के सबसे विश्वसनीय नेता के रूप में शीर्ष पर हैं. इस पर झारखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर कुमार बाउरी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अब अमेरिका की चौधराहट खत्म हो चुकी है.
उन्होंने से बात करते हुए कहा कि सभी भारतीयों और खासकर झारखंड के लोगों को बहुत-बहुत बधाई. कांग्रेस और तथाकथित गठबंधन दलों के सभी नेताओं के लिए, एक और खबर है, जो निश्चित रूप से उन्हें परेशान करेगी. अमेरिका की चौधराहट अब नहीं रही है. हमें इस बात की खुशी होती है कि हमारे लीडर आगे बढ़ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कई कदम आगे पीएम मोदी हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को इसी बात की तकलीफ है कि गांधी परिवार के इतर कोई एक ऐसा व्यक्ति, जो चाय बेचने वाला था, वह विश्व पटेल पर भारत, भारत की संस्कृति और भारत के नेतृत्व को परचम के रूप में लहरा रहा है. इसी तकलीफ और कुंठित भावना से वह लगातार ईर्ष्या से जल रहे हैं. प्रधानमंत्री को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और हमें गर्व है कि हमें उनके नेतृत्व में काम करने का अवसर मिला.
बता दें कि बिजनेस इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट के जुलाई के एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी को 75 प्रतिशत लोगों की ‘अप्रूवल रेटिंग’ प्राप्त हुई है, जो उन्हें दुनिया के अन्य सभी नेताओं से आगे खड़ा करती है.
यह सर्वेक्षण दुनिया के प्रमुख 20 नेताओं की लोकप्रियता पर आधारित है, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री ने अमेरिका, जर्मनी, इटली, ब्राजील और नीदरलैंड्स जैसे देशों के नेताओं को भी पीछे छोड़ दिया है.
विशेषज्ञों का मानना है कि पीएम मोदी की अंतरराष्ट्रीय छवि, मजबूत नेतृत्व और घरेलू नीतियों में निर्णायक फैसले उन्हें दुनिया के नेताओं में अलग पहचान देते हैं.
–
एएसएच/एबीएम
The post अमेरिका की चौधराहट खत्म हो चुकी है : अमर बाउरी appeared first on indias news.
You may also like
27 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ना भौंकता है,ˈ ना काटता है… फिर भी हर इंसान इस कुत्ते को दांतों से चबाता है! जानिए आखिर ये कुत्ता है कौन
थाईलैंड के साथ युद्धविराम को लेकर ट्रंप के प्रस्ताव पर कंबोडिया ने क्या कहा
क्या आपने देखी मंडला मर्डर्स? जानें इस थ्रिलर के साथ और कौन सी फिल्में हैं देखने लायक!
छात्रा ने उठायाˈ लड़की होने का फायदा, परीक्षा कॉपी में लिखी ऐसी बात। मास्टर जी के उड़ गए तोते।