Mumbai , 23 जुलाई . अभिनेत्री नीतू कपूर अक्सर अपने दिवंगत पति और अभिनेता ऋषि कपूर को याद करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में नीतू ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पुरानी फोटो शेयर की, जिसमें ऋषि कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा के सिर पर किस करते नजर आ रहे हैं और वहीं नीतू उन्हें प्यार से देखकर मुस्कुरा रही हैं.
नीतू ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”दुर्लभ और यादगार.”
कुछ दिन पहले नीतू कपूर ने ऋषि कपूर की एक और पुरानी तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने 1984 के आम चुनाव की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट की थी, जिसमें ऋषि जिम्मेदार नागरिक की तरह वोट डालने के लिए कतार में खड़े नजर आए.
ऋषि और नीतू की पहली मुलाकात 1974 की फिल्म ‘जहरीला इंसान’ के सेट पर हुई थी. शुरुआत में दोनों महज को-एक्टर थे, लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच प्यार पनपने लगा.
अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था, ”साल 1974 में फिल्म ‘जहरीला इंसान’ की शूटिंग के दौरान मैं नीतू से मिला था और एक ही नजर में मुझे नीतू से प्यार हो गया. उसी दौरान मेरी गर्लफ्रेंड से किसी बात को लेकर मेरी बहस हो गई थी और मैं बहुत दुखी हो गया था. इसके बाद मैंने उसे मनाने की पूरी कोशिश की, तब नीतू ने उसे टेलीग्राम लिखने में मेरी मदद की थी. बावजूद इसके मेरा ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद मेरी नजदीकियां नीतू से बढ़नी शुरू हो गईं.”
कुछ समय रिलेशनशिप में रहने के बाद, उन्होंने 1980 में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली और कुछ समय बाद बेटी रिद्धिमा का स्वागत किया और फिर 1982 में बेटे रणबीर का जन्म हुआ.
ऋषि और नीतू की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्यारी ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक थी. उन्होंने ‘रफू चक्कर’, ‘बेशर्म’, ‘कभी कभी’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘दूसरा आदमी’, ‘अनजाने में’, ‘धन दौलत’, और ‘खेल खेल में’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया.
ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को ब्लड कैंसर की वजह से निधन हो गया. उन्होंने तकरीबन दो साल तक कैंसर से लड़ाई लड़ी, लेकिन आखिर में हार गए.
वर्कफ्रंट की बात करें तो नीतू अब निर्देशक आशीष आर. मोहन की अगली फिल्म “डीकेएस” में बेटी रिद्धिमा के साथ नजर आएंगी.
–
पीके/एबीएम
The post नीतू कपूर को आई दिवंगत पति ऋषि कपूर की याद, शेयर की पुरानी फोटो appeared first on indias news.
You may also like
ऋषभ पंत को लगी चोट, 'बग्गी' में लाना पड़ा मैदान से बाहर, कितनी मुश्किल में टीम इंडिया
BSNL ने पेश किया “ऑल राउंडर प्लान”, 84 दिनों तक मिलेगा 3GB डेटा रोजाना, Jio और Airtel आस-पास भी नहीं!
Weather update: दो दिन बाद राजस्थान में फिर से शुरू होगा भारी से अति भारी बारिश का दौर, इन जिलों के लिए किया गया अलर्ट
दांतों की सफेदी लौटानी है तो आज़माएं ये 4 देसी नुस्खे, इतना चमकेंगे कि आईना भी शर्मा जाएगाˏ
मनोज कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी 5 बेहतरीन फिल्में