जयपुर, 18 मई . नेहाल वढेरा (70) और शशांक सिंह (नाबाद 59 ) के आतिशी अर्धशतकों से पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में पांच विकेट पर 219 रन का मजबूत स्कोर बना लिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरुआत थोड़ी खराब रही और उसने तीन विकेट 34 रन तक गंवा दिए. लेकिन इसके बाद तीन अच्छी साझेदारियों ने पंजाब को 200 के पार पहुंचा दिया. नेहाल ने 37 गेंदों पर 70 रन में पांच चौके और पांच छक्के लगाए. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाये. शशांक ने 30 गेंदों पर नाबाद 59 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. अमतउल्लाह ओमरजई ने नौ गेंदों पर 21 रन में तीन चौके और एक छक्का मारा.
अच्छी शुरुआत नहीं मिलने के बावजूद भी पंजाब किंग्स 219 रन तक पहुंच गई . इसमें नेहाल वढेरा और शशांक सिंह ने अहम योगदान दिया जिन्होंने अर्धशतक लगाए . इससे पहले पावरप्ले में दो विकेट झटककर तुषार देशपांडे ने पंजाब की मुश्किलें बढ़ा दी थी लेकिन अंत भला तो सब भला.
अय्यर और नेहाल वढेरा ने 44 गेंदों पर 67 रन की साझेदारी की जबकि शशांक और नेहाल ने 33 गेंदों पर 59 रन जोड़े. शशांक और ओमरजई ने मात्र 24 गेंदों पर 60 रन की अविजित साझेदारी से पंजाब को 219 तक पहुंचा दिया.
हालांकि पंजाब ने पारी की शुरुआत में फॉर्म में चल रहे प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह के विकेट जल्दी गंवा दिए. प्रियांश ने नौ और प्रभसिमरन ने 21 रन बनाये. प्रभसिमरन ने 10 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. तुषार देशपांडे ने दोनों ओपनरों को आउट किया. मिचेल ओवेन खाता खोले बिना आउट हुए. लेकिन नेहाल और शशांक के अर्धशतकों ने स्थिति को सुधार दिया.
–
आरआर/
You may also like
आईपीएल 2025: प्लेऑफ में पहुंची तीन टीमें, एक स्थान के लिए तीन टीमों में मुकाबला
IPL 2025 : अभी भारत नहीं पहुंचे हैं SRH के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड, कोरोना से हो गए थे संक्रमित लेकिन...
मेरठ में युवक ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या का प्रयास किया, बस के आगे कूदकर गंभीर रूप से घायल हुआ
मुंबई पुलिस ने 650 से ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश : लॉक कार में फंसने से चार बच्चों की दम घुटने से मौत