Mumbai , 21 जुलाई . गायिका आशा भोसले ने अपने घर पर ‘भजन सम्राट’ अनूप जलोटा की मेहमाननवाजी की और उन्हें अपने हाथों से बनाए स्वादिष्ट कबाब खिलाए. मुलाकात की खास झलक को अनूप ने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
अनूप ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह ‘आशा ताई’ के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आए. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हाल ही में आशा जी के घर गया, जहां उन्होंने मुझे ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया. इस मुलाकात को और खास बनाने के लिए उन्होंने अपने हाथों से स्वादिष्ट कबाब बनाए. ऐसे पल सच्चे आशीर्वाद की तरह होते हैं.”
इस पोस्ट पर उनके फैंस भी कमेंट्स करते नजर आए. एक यूजर ने लिखा, “दो दिग्गजों को एक साथ देखना बेहद खूबसूरत है.”
दूसरे ने कहा, “आप धन्य हैं जो आपको आशा जी का आशीर्वाद मिला.”
तीसरे ने लिखा, “आपको बार-बार आशा ताई के पैर छूने का मौका मिलता है, मुझे भी उनका आशीर्वाद लेने की इच्छा है.”
अप्रैल में टीवी अभिनेता सुधांशु पांडे ने भी आशा भोसले के साथ तस्वीरें साझा की थीं. उन्होंने आशा जी को ‘आई’ कहकर संबोधित करते हुए कहा कि लीजेंड्स कभी थकते नहीं और न ही रिटायर होते हैं. आशा जी लीजेंड हैं. तस्वीर में सुधांशु आशा भोसले के पास फर्श पर बैठे थे, उनका हाथ प्यार से थामे हुए थे.
अनूप जलोटा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करते रहते हैं.
उनके करियर की बात करें तो उन्होंने शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो में बतौर कोरस सिंगर के तौर पर की थी. उन्हें इंडस्ट्री में पहचान अभिनेता मनोज कुमार की वजह से मिली. मनोज कुमार को अनूप की आवाज पसंद आई थी. उन्होंने अपनी फिल्म ‘शिरडी के साई बाबा’ में उनको गाने के लिए चुना था. अनूप का गाना भी लोगों को काफी पसंद आया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक सफल भजन दिए.
–
एमटी/एएस
The post आशा भोसले ने अनूप जलोटा को खिलाए घर के बने कबाब appeared first on indias news.
You may also like
Q1 Results में हर पैमाने पर छाई पीएसयू कंपनी Mahanagar Gas; मुनाफे, रेवेन्यू, EBITDA में बढ़िया तेजी
ENG vs IND 2025: जहीर और बुमराह की तरह रणनीति समझते हैं अंशुल कंबोज, अश्विन ने चौथे टेस्ट के लिए की वकालत
ईरान के परमाणु बम बनाने के सपने को बड़ा झटका, इजरायल ने युद्ध विराम के ठीक पहले टॉप परमाणु वैज्ञानिक को मारा था, खुलासा
CLT20 में थिसारा परेरा के ओवर में एमएस धोनी द्वारा लगाए गए पांच छक्के वाला वीडियो फिर हो रहा वायरल !
छत्तीसगढ़ में अब तक 453.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज