नई दिल्ली, 10 अप्रैल . यूजर की प्राइवेसी को सुरक्षित रखते हुए एप्पल इंटेलिजेंस अब भारत में भी उपलब्ध है. एप्पल का यह फीचर ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग का इस्तेमाल करता है, जिसका मतलब है कि इसे संचालित करने वाले कई मॉडल पूरी तरह से डिवाइस पर ही चलते हैं.
एप्पल इंटेलिजेंस एक पर्सनल इंटेलिजेंस सिस्टम है, जो आईओएस 18 के साथ मौजूद है. यह फीचर जनरेटिव मॉडल की पावर को यूजर के पर्सनल कॉन्टेक्स्ट की समझ के साथ जोड़कर उपयोगी और प्रासंगिक इंटेलिजेंस डिलीवर करता है. साथ ही यूजर की प्राइवेसी की भी रक्षा करता है.
यह यूजर के लिए राइटिंग टूल्स के जरिए उसके टेक्स्ट को छोटा करने, प्रूफरीड करने, सही शब्दों को चुनने जैसे काम करता है.
एप्पल इंटेलिजेंस नोटिफिकेशन को भी समराइज कर सकता है, साथ ही यूजर की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए मैनेज भी कर सकता है.
‘डिस्क्राइब योर चेंज’ फीचर की मदद से यूजर अपनी राइटिंग को ज्यादा बेहतर बना सकते हैं. जैसे कि डिनर पार्टी इन्विटेशन को कविता के रूप में दोबारा लिखना या रिज्यूम के लिए सही शब्दों को चुनना.
यूजर सिरी का भी बेहतर इस्तेमाल कर सकता है. जैसे सिरी से किसी तरह की रिक्वेस्ट करना या किसी एप्पल प्रोडक्ट को लेकर जानकारी लेना. यूजर चैटजीपीटी की विशेषज्ञता का भी लाभ उठा सकता है.
‘कंपोज’ ऑप्शन का इस्तेमाल कर यूजर चैटजीपीटी से किसी भी तरह का कंटेंट जनरेट करवा सकता है. इसके अलावा, चैटजीपीटी इंटीग्रेशन को इनेबल रखने या न रखने की भी सुविधा मौजूद है.
हालांकि, डिफॉल्ट रूप से इस इंटीग्रेशन का इस्तेमाल करने के लिए चैटजीपीटी अकाउंट की जरूरत नहीं पड़ती है. बिना अकाउंट के चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हैं तो ओपनएआई किसी भी रिक्वेस्ट को स्टोर नहीं करेगा. इसके साथ ही इस डेटा का इस्तेमाल मॉडल ट्रेनिंग के लिए भी नहीं करेगा.
एप्पल इंटेलिजेंस के साथ यूजर अपने जरूरी मेल्स को चेक कर सकता है और ‘स्मार्ट रिप्लाई’ के साथ क्विक ईमेल रिस्पॉन्स तैयार कर सकता है. साथ ही यूजर लंबे ईमेल को भी समराइज कर सकता है.
इसके अलावा, यूजर को अनरीड मैसेज की समराइज देखने की भी सुविधा मिलती है.
यूजर ऑडियो रिकॉर्ड करने के बाद ट्रांसक्रिप्ट की समरी बनाने के लिए एप्पल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर सकता है.
यूजर एन्हांस्ड सर्च के साथ फोटो खोजना, मूवीज के साथ मेमोरी क्रिएट करना और क्लीन-अप के जरिए अनचाहे ऑब्जेक्ट को रिमूव करने जैसे काम भी कर सकता है.
यूजर को नोट्स ऐप के साथ भी नए टूल मिलते हैं. यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से टूल पैलेट से इमेज वैंड ऑप्शन को चुन सकता है और नोट्स में इमेज भी क्रिएट कर सकता है.
इमेज वैंड किसी रफ स्केच को केवल सर्कल कर पॉलिश की गई इमेज में बदल देता है.
–
एसकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
अमेरिका में भारतीय खाद्य पदार्थों की कीमतें: जानें समोसे से लेकर गोलगप्पे तक
गाजीपुर में शादी के दौरान दूल्हे की साली ने पूछा पीएम का नाम, रिश्ता टूट गया
पुलिस कर्मियों को ठगने वाला सिपाही निलम्बित
असम में पशुधन क्षेत्र को सशक्त बनाने पर विशेष जोर : मुख्यमंत्री
गांव-गांव में गूंजा ढोल-पेपा: पूरे असम में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया गोरु बिहू