इम्फाल, 13 सितंबर . मणिपुर में कुकी-जो समुदाय के लिए अलग प्रशासन या केंद्र शासित प्रदेश की मांग एक बार फिर तेज हो गई है. इस मांग को लेकर कुल 10 विधायकों, जिनमें से 7 भाजपा से हैं, ने Prime Minister Narendra Modi को एक ज्ञापन सौंपा है. यह ज्ञापन पीएम मोदी के चुराचांदपुर दौरे के दौरान सौंपा गया.
विधायकों ने अपने ज्ञापन में Prime Minister से जल्द से जल्द इस मुद्दे पर वार्ता शुरू करने और कुकी-जो समुदाय को एक विधानमंडल वाले अलग केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने की अपील की है.
ज्ञापन में लिखा गया, “आप भली-भांति जानते हैं कि हमारे लोगों को मणिपुर की घाटी से पूरी तरह से खदेड़ दिया गया है. उन्हें शर्मसार किया गया, पीटा गया, बलात्कार और मानसिक उत्पीड़न का शिकार बनाया गया. यह एक असाधारण जातीय अत्याचार है, जिसमें राज्य की मिलीभगत भी दिखती है. यह बहुसंख्यक समुदाय द्वारा अल्पसंख्यकों पर हमला है.”
विधायकों ने यह भी कहा, “अब हम केवल अच्छे पड़ोसियों के रूप में ही शांति से रह सकते हैं, एक ही छत के नीचे नहीं. यही एकमात्र रास्ता है, जिससे हमारे लोगों को सुरक्षा, न्याय और आत्मसम्मान मिल सकता है.”
इन 10 विधायकों में पूर्व जनजातीय मामलों के मंत्री लेपटाओ हाओकिप और पूर्व समाज कल्याण मंत्री नेमचा किपजेन भी शामिल हैं.
गौरतलब है कि मणिपुर में मई 2023 में शुरू हुई जातीय हिंसा के बाद से कुकी-जो समुदाय और उनके प्रतिनिधि लगातार अलग प्रशासन या केंद्र शासित प्रदेश की मांग कर रहे हैं. कुकी-जो काउंसिल समेत अधिकांश कुकी-जो संगठन इस मांग का समर्थन कर रहे हैं.
केंद्र सरकार, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा, कांग्रेस और अन्य प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस मांग को कई बार खारिज किया है.
जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, मणिपुर की अनुमानित जनसंख्या लगभग 36.49 लाख है. इसमें से मीतेई समुदाय 53 प्रतिशत हैं, जो मुख्य रूप से इम्फाल घाटी के छह जिलों में रहते हैं, जबकि जनजातीय समुदाय (नागा और कुकी-जो सहित) 40 प्रतिशत हैं और राज्य के 10 पहाड़ी जिलों में निवास करते हैं.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
What Is Vantara Case In Hindi: क्या है वनतारा मामला?, सुप्रीम कोर्ट को इस वजह से अनंत अंबानी के प्रोजेक्ट की एसआईटी जांच करानी पड़ी
संभल जामा मस्जिद हिंसा समेत दो बड़े मामलों में आज सुनवाई करेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट
पीएम मोदी का बिहार-बंगाल दौरा, 36 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
Uttar Pradesh: तीन बच्चों की मां को पहले फंसाया प्यार में, फिर किया गंदा काम, अब…
9 नहीं, पूरे 10 दिन मचेगी नवरात्रि की धूम! हाथी पर आएंगी मां, पर डोली में विदाई दे रही है एक चिंता का संकेत