धनबाद, 5 सितंबर . भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) में Friday को एक बड़ा हादसा हुआ. अचानक जमीन धंसने से छह मजदूरों को ले जा रही एक सर्विस वैन 300 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
यह वैन एक प्राइवेट कंपनी की थी, जो माइनिंग का काम आउटसोर्स करती है. जब यह वैन खदान से बाहर निकल रही थी, तभी मिट्टी खिसकने से गाड़ी गड्ढे में गिर गई. घंटों तक बचाव कार्य करने के बाद भी शाम 6 बजे तक कोई भी मजदूर नहीं मिल पाया था.
इस हादसे से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. बीसीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी, कतरास पुलिस स्टेशन, रामकनाली ओपी और अंगरपथरा ओपी की टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं.
हालांकि, खराब भूभाग और गड्ढे की गहराई के कारण बचाव कार्यों में काफी मुश्किल हो रही है. एंबुलेंस और मेडिकल टीमें मौके पर तैयार हैं, ताकि बचे हुए लोगों को तुरंत इलाज दिया जा सके. स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं. दूसरी तरफ, बीसीसीएल प्रबंधन ने आपात बैठक बुलाई है.
अधिकारियों ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता फंसे हुए मजदूरों को ढूंढना और उनकी जान बचाना है. पुलिस ने बताया कि वैन में सवार लोगों की सटीक संख्या और उनकी पहचान वैन को निकालने के बाद ही पता चल पाएगी.
मजदूर यूनियन ने आरोप लगाया है कि आउटसोर्सिंग प्रबंधन डीजीएमएस के नियमों का उल्लंघन करके कोयले की खुदाई कर रहा था. उनका दावा है कि सुरक्षा मानकों के अनुसार खाई की कटाई नहीं की गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ.
इसके अलावा, पास की एक रिहायशी कॉलोनी में जमीन धंसने की घटना हुई, जिससे कई घर ढह गए. इस घटना ने स्थानीय निवासियों में भारी गुस्सा और चिंता पैदा कर दी है.
धनबाद कोयला खदान में हुए इस हादसे ने एक बार फिर खदानों में सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं, जहां जमीन धंसने की घटनाएं बार-बार हो रही हैं.
–
पीएसके
You may also like
AFG vs UAE: ट्राई सीरीज में आख़िरी ओवर के रोमांच में अफगानिस्तान ने यूएई को 4 रनों से हराया
प्रियंका चोपड़ा ने 'लोकाह' के लिए किया खास जश्न
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान ने यूएई को हराया
अभिनेता आशुतोष राणा ने किए महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान
तमिल फिल्म 'माधरासी' का सफल आगाज़, बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का आंकड़ा पार