भुवनेश्वर, 16 जुलाई . कांग्रेस ने बालासोर की घटना पर ओडिशा के Chief Minister मोहन चरण माझी का इस्तीफा मांगा है. इसके साथ राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महिला विंग की अध्यक्ष अलका लांबा Wednesday को भुवनेश्वर पहुंचीं, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सरकार पर गंभीर सवाल उठाए.
अलका लांबा ने आरोप लगाया कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के तहत ओडिशा महिलाओं के लिए असुरक्षित होता जा रहा है.
उन्होंने छात्रा की मौत के लिए State government को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही घटना को प्रशासनिक असफलता व जवाबदेही की कमी का नतीजा बताया. अलका लांबा ने कहा कि राज्य मशीनरी पूरी तरह असफल हो गई है. एक लड़की को न्याय मांगने के लिए खुद को आग लगानी पड़ी.
मीडिया से बातचीत में अलका लांबा ने कहा, “आज हकीकत यह कहती है कि पूरा ओडिशा बर्बादी की ओर बढ़ रहा है. Chief Minister (मोहन चरण माझी) अनुभवहीन हैं. यह एक साल में फेल साबित हुए हैं. इन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “जब कानून-व्यवस्था चरमरा जाए, अपराधी खुलेआम घूमें और पीड़ित न्याय के इंतजार में दम तोड़ दें, तब Chief Minister का इस्तीफा देना जरूरी होता है. हम उनका तुरंत इस्तीफा मांगते हैं और ओडिशा में राष्ट्रपति शासन लागू करने का आग्रह करते हैं.”
अलका लांबा ने कथित तौर पर छात्रा के इलाज में देरी और प्रशासन की ओर से तुरंत कार्रवाई न करने की भी निंदा की. उन्होंने कहा, “उसे (छात्रा) समय पर इलाज से बचाया जा सकता था. जब एक बच्ची जल रही थी, तब व्यवस्था मूकदर्शक बनी रही.”
कांग्रेस की महिला नेता ने जानकारी दी कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बालासोर का दौरा कर सकते हैं. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए छात्रा के पिता से बात की. पिता भावुक थे, राहुल गांधी ने उन्हें विश्वास दिलाया कि तब तक न्याय नहीं मिल जाता है कांग्रेस उनके साथ खड़ी है. राहुल गांधी दोबारा लौटेंगे और प्रियंका गांधी भी आएंगी.”
उन्होंने कहा कि ओडिशा के सभी अभिभावकों को हम विश्वास दिलाने आए हैं कि आप अकेले नहीं हैं. कांग्रेस न्याय का हक मिलने तक साथ खड़ी है. इस दौरान अलका लांबा ने राज्य की जनता से 17 जुलाई को ‘ओडिशा बंद’ में हिस्सा लेने की अपील की.
–
डीसीएच/
The post बालासोर केस: कांग्रेस ने ओडिशा के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगा, राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग first appeared on indias news.