भोपाल, 18 अप्रैल . केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कांग्रेस को भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी बताया है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री यादव ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कहा है कि कांग्रेस पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कानून का पालन करना चाहिए, यह एक जांच एजेंसी का स्वतंत्र कार्य है. कांग्रेस को यह स्वीकार करना चाहिए कि अगर उन्होंने भ्रष्टाचार किया है, तो उसके लिए न्यायिक रूप से जांच की जाए.
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि लंबे अरसे से यह मांग चल रही थी कि वक्फ के कार्य में, दस्तावेजों में पारदर्शिता हो, महिलाओं को अधिकार मिलें, धार्मिक स्वतंत्रता को बनाए रखा जाए, संपत्ति का सही तरीके से उपयोग हो और इसको लेकर व्यापक परिचर्चा हुई. उसके आधार पर सरकार सुधारवादी विषयों को लेकर इस कानून को लेकर आई, बाकी मामला न्यायालय में है और जो मामला न्यायालय में है, उस पर न्यायालय निर्णय करेगा.
केंद्रीय वन-पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री यादव ने मध्य प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में वन पुनर्स्थापन, जलवायु परिवर्तन और समुदाय-आधारित आजीविका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर शुक्रवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया. यह कार्यशाला नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल में आयोजित हो रही है. इस कार्यशाला में विकसित भारत 2047 के लक्ष्यों में वनों की भूमिका पर मंथन हो रहा है.
कार्यशाला के उद्घाटन कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने हिस्सा लिया. राष्ट्रीय कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में वन संरक्षण की वर्तमान कानूनी व्यवस्थाएं, उनकी सीमाएं और समाधान, जैव विविधता संशोधन अधिनियम-2023, सामुदायिक वन अधिकार, पारंपरिक ज्ञान का दस्तावेजीकरण और वन पुनर्स्थापन जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हो रही है.
–
एसएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
अलीगढ़ के बहुचर्चित सास-दामाद केस में नया मोड़, पुलिस ने दोनों को छोड़ा, साथ रहने का लिया फैसला
job news 2025: बीओबी में निकली हैं कई पदों पर भर्ती, इस जॉब के लिए मिलेगी आपको लाखों में सैलेरी
₹50 में मिलेगी मजबूत पहचान! जानिए PVC Aadhaar Card कैसे मंगवाएं घर बैठे
Jio के धमाकेदार प्लान: सिर्फ ₹100 में फ्री OTT सब्सक्रिप्शन और एक्स्ट्रा डेटा, जानिए डिटेल्स
Bareilly Murder Case: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, आत्महत्या दिखाने की कोशिश