चंडीगढ़, 17 अप्रैल . हरियाणा की कैथल सीट से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा दायर चार्जशीट को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर वर्ग की लड़ाई लड़ रही है, जो भाजपा को पसंद नहीं आ रही है.
कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने से बातचीत में कहा, “सुब्रमण्यम स्वामी ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर ईडी, सीबीआई और इलेक्शन कमीशन ने जांच की और 2015 में रिपोर्ट दी, जिसमें बताया गया कि कोई गलत काम नहीं किया गया है. इसके बाद नरेंद्र मोदी को यह जांच पसंद नहीं आई, इसलिए उन्होंने ईडी का कमिश्नर बदल दिया और फिर से इसकी जांच शुरू कर दी. पिछले 10 साल से जांच चल रही है. वो सिर्फ राहुल गांधी और सोनिया गांधी को दबाना चाहते हैं, क्योंकि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग से लेकर हर वर्ग की लड़ाई लड़ रही है, जो भाजपा को पसंद नहीं आ रही है.”
उन्होंने आगे कहा, “नेशनल हेराल्ड न्यूज पेपर स्वतंत्रता आंदोलन के समय का है और पंडित नेहरू-सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इसकी शुरुआत की थी. महात्मा गांधी इस अखबार के लिए लेख लिखते थे. कांग्रेस उस समय अंग्रेजों के खिलाफ एक आइडियोलॉजी सामने लाना चाहती थी, इसलिए इसकी शुरुआत की गई. लेकिन अब भाजपा सरकार सभी ताकत अपने पास रखना चाहती है और सभी को जेल में डालना चाहती है, जिसके खिलाफ हम लड़ते रहेंगे.”
ईडी द्वारा रॉबर्ट वाड्रा से हो रही पूछताछ पर कांग्रेस नेता ने कहा, “भाजपा सरकार गलत आरोप लगाकर गांधी परिवार और कांग्रेस नेताओं को टारगेट कर रही है. इतना ही नहीं, कांग्रेस के गठबंधन सहयोगियों को भी टारगेट किया जा रहा है. भाजपा सरकार को सिर्फ यही आता है और वह जानती है कि जनता उनके खिलाफ खड़ी हो जाएगी, इसलिए वह हमें जेल में डालने लग जाती है.”
बता दें कि ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की है. इस कार्रवाई को लेकर वाड्रा ने कहा था कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है और उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है.
रॉबर्ट वाड्रा ने 16 अप्रैल को अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा था, “मेरे जन्मदिन के सप्ताह की सेवा कुछ दिनों के लिए रोक दी गई है. मैंने बुजुर्गों को भोजन कराने और विभिन्न क्षेत्रों के बच्चों को उपहार देने की जो योजनाएं बनाई है. मैं उन्हें जारी रखूंगा. सरकार मुझे अच्छे काम करने से नहीं रोक सकती.”
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
'तुम्हें दिल्लगी' को रीक्रिएट करना मेरे लिए सम्मान और चुनौती की बात : जुबिन नौटियाल
वैज्ञानिकों ने स्वस्थ और कैंसरग्रस्त कोशिकाओं की पहचान के लिए विकसित किया नया तरीका
Birthday Special: अरशद वारसी को इस फिल्म से बॉलीवुड में मिली विशेष पहचान, जानें उनसे जुड़ी ये रोचक बातें
आरसीबी को घरेलू मैदान पर मैच जीतने का तरीका खोजना होगा : टिम डेविड
जमीन के झगड़े में थाने पहुंची महिला, DSP ने फेवर के बदले कराया ओरल सेक्स, Shocking Video लीक.… ⑅