नई दिल्ली। मेडिकल साइंस ने काफी तरक्की कर ली है, लेकिन इंसान के शरीर में कभी-कभी ऐसे बदलाव हो जाते हैं, जिसका जवाब एक्सपर्ट डॉक्टरों के पास भी नहीं रहता है। अब यूरोप से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर डॉक्टर एक बुजुर्ग के हर्निया का ऑपरेशन कर रहे थे, लेकिन उसके अंदर जो चीज मिली उसे देखकर सब दंग रह गए।
अंदर मिली वजाइना डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक यूरोप के कोसोवो में एक शख्स को पेट में दिक्कत हो रही थी। जिस पर वो डॉक्टरों के पास पहुंचा। जांच करने के बाद डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कर हर्निया का ऑपेरशन करना शुरू किया, लेकिन अंदर की जांच रिपोर्ट देख उनके होश उड़ गए। उस 67 बर्षीय बुगुर्ज के अंदर वजाइना विकसित हो गई थी। इस चौकाने वाली घटना के बारे में विस्तृत रिपोर्ट यूनिवर्सिटी ऑफ प्रिस्थिना की ओर से यूरोलॉजी केस रिपोर्ट जर्नल में प्रकाशित की गई है।
गायब टेस्टिकल का भी पता चला रिपोर्ट में बताया गया कि उस शख्स के पैर में आंशिक तौर पर वजाइना बन गई थी, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे हर्निया बताया था। डॉक्टरों के मुताबिक उस शख्स को पिछले 10 सालों से इससे जुड़ी दिक्कत थी। जब वो सर्जरी करवाने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि यूटेरस, कर्विक्स (गर्भाशय ग्रीवा), फैलोपियन ट्यूब और अंडाशय मौजूद है। इसके अलावा उनके अंदर एक गायब टेस्टिकल का भी पता चला।
You may also like
भाभीजी किस हक से आदेश देती थीं... CM रेखा के पति वाले विवाद पर बीजेपी का तगड़ा पलटवार!
48 घंटे पहले ही जेल से आई थी बाहर युवती, बाथरूम के पास पहुंची और; ㆁ
Sanjay Raut: 'शिवाजी, शिवाजी... शाह ने ऐसा जिक्र कर महाराज का अपमान किया, केस दर्ज करें', संजय राउत क्यों हैं आक्रामक?
नशीली दवा देकर युवक ने छात्रा के साथ कई बार किया रेप, दौड़े-दौड़े अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन; ㆁ
गोरखपुर में दुल्हन ने शादी के एक महीने बाद 15 लाख के गहने और नकदी चुराई