मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दिन-दहाड़े मैरिज हॉल के सामने से एक दुल्हन का अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि दुल्हन ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर लौटी रही थी और उसी दौरान जब वह कार से उतरी तो पीछे से एक कार आकर वहां रूकी।
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दिन-दहाड़े मैरिज हॉल के सामने से एक दुल्हन का अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि दुल्हन ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर लौटी रही थी और उसी दौरान जब वह कार से उतरी तो पीछे से एक कार आकर वहां रूकी। कार में से एक अज्ञात युवक उतरा और दुल्हन का किडनैप कर उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया। आरोप है कि गाड़ी में दो अन्य युवक भी सवार थे।
दुल्हन को किया अगवाजानकारी के अनुसार यह पूरी घटना मध्य प्रदेश के भोपाल में देर शाम टीटी नगर इलाके का बताई जी रही है। इस मामले में दूल्हे ने बताया कि कार सवार तीन युवक आए और दुल्हन को जबरन कार में बैठाकर ले गए. शादी मंगलवार को गंजबासौदा में हुई थी। रिसेप्शन बुधवार को होना तय था। दुल्हन पार्लर से मेकअप कराकर लौट रही थी और उसी दौरान जैसे ही वह अपनी कार से उतरी कि अज्ञात युवक उसे उठाकर ले गए। दूल्हे ने टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया- दुल्हन की तलाश में एक टीम गंजबासौदा भेजी गई है। जबकि दूसरी टीम सागर की तरफ रवाना की गई है।
दुल्हन पक्ष का नहीं कोई पताइस मामले में पुलिस का कहना है कि- 32 वर्षीय आशीष रजक बदहवास हालत में बुधवार रात को थाने पहुंचा और बताया कि दुल्हन और उसके पिता का मोबाइल फोन बंद आ रहा है। इतना ही नहीं दुल्हन पक्ष का कोई भी सदस्य रिसेप्शन में भी नहीं आया। दुल्हन की लास्ट लोकेशन सागर में ट्रेस की गई है। वहीं पुलिस इस बात का दावा कर रही है कि जल्द आरोपियों को राउंडअप कर लिया जाएगा।
टायर पंक्चर कर दिए थेदूल्हे आशीष ने बताया कि- मैरिज हॉल के बाहर से दुल्हन को एक कार सवार कुछ युवक अगवा करके ले गए। उन्होंने मेरी बहन को धक्का किया और पत्नी को कार में बैठाकर ले दूल्हे के परिजन के मुताबिक, मंगलवार रात गंजबासौदा में शादी हुई। फेरों के बाद विदाई हुई, तब देखा कि दूल्हे की कार के चारों टायर किसी ने पंक्चर कर दिए थे। ऐसे में दुल्हन को बस से भोपाल लेकर आए थे। दूल्हे ने बताया- शादी से पहले पत्नी किसी लड़के के संपर्क में रह चुकी है। पत्नी ने यह बात स्वयं उसे बताई थी।
You may also like
Samsung Galaxy A56 vs. Galaxy A55: Is the Upgrade Worth It?
गुड फ्राइडे हमें दयालुता, करुणा और हमेशा उदार हृदय रखने की प्रेरणा देता है : पीएम मोदी
दतिया पहुंची अक्षरा सिंह ने किए राजसत्ता की देवी मां पीतांबरा के दर्शन
Amazon Laptop Days: Grab Best-Selling Laptops from Asus, Lenovo, Dell, and More – Up to 56% Off
Kesari Chapter 2: Jallianwala Bagh की अनकही कहानी अब सिनेमाघरों में