Cancer Treatment with Food: शरीर में फैलने वाले कैंसर का इलाज अब संभव तो है लेकिन उसमें भी कई रुकवटें होने लगती हैं। इसके कारण कई बार कैंसर ट्यूमर हटाने के बाद भी मरीज के मौत की खबर आ जाती है। इस पर काबू पाने के लिए डॉक्टर ने ऐसे फूट सप्लीमेंट्स बनाए हैं जो जानलेवा सेल्स को बॉडी में बढ़ाने से रोक देती हैं। कैंसर दुनिया की सबसे ज्यादा होने वाली मौतों की वजहों में से एक है। इससे जीतने वाला इंसान बड़ी जीत मनाता है क्योंकि ये बड़ी बात है। फिर भी इसको लेकर एक फूड सप्लीमेंट्स बनाया है जिससे कैंसर सही हो सकता है।
टाटा मेमोरियल सेंटर के डॉक्टर्स की तैयारी हुई है जिसमें न्यूट्रास्युटिकल थेरेपी कैंसर के मरीजों के लिए वरदान है। इसे तैयार करने वाली डॉक्टर्स की टीम कहती है कि इस थेरेपी को मेटास्टेसिस कैंसर के इलाज और उसके जोखिम को कम करने के लिए बढ़ाया गया है। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
फूड सप्लीमेंट्स से कैंसर की बीमारी होगी दूर?रिसर्च करने वाले डॉक्टर्स ने बताया है कि न्यूट्रास्युटिकल एक फूड या फूड सप्लीमेंट जैसा है जिसे आर-सी यू (RCU) कहा जाता है। इसे कॉपर, अंगूर और बेरीज के पौधों से तैयार किया जाता है। इसमें एक्स्ट्रा बायोएक्टिव कंपांउंड और मेडिसिनल प्रॉपर्टीज है जो शरीर को बुनियादी पोषण के साथ कई दूसरे बेनिफिट्स भी दे सकते हैं।
न्यूटास्युटिकल का इस्तेमाल पिछले कुछ सालों में कैंसर के मरीजों पर शुरू किया गया है। इसका रिजल्ट ओरल, ब्लड, ब्रेन और पेट में होने वाले कैंसर से बचा जा सकता है। इस स्टडी को डॉ इंद्रलीन मित्रा डीपली किया है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया है कि जब ये रिसर्च होती है तो कैंसर ट्रीटमेंट कीमो और रेडियोथेरेपी के जोखिम भी दिखाए गए हैं।
हालांकि ये थेरेपी कैंसर की शुरुआती ट्यूमर सेल्स भी खत्म हो जाते हैं। इससे मरने वाले कैंसर सेल्स क्रोमैटिन रिलीज करने की वजह बन जाते हैं। इन्हें CFCHP कहते हैं जो खून के माध्यम से शरीर के कुछ हिस्सों में पहुंचता है और उसे कैंसर बना देता है। अगर किसी को बॉडी में कोई भी समस्या हो तो डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी होता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य है। इसपर अमल करने से पहले संबंधित एक्सपर्ट्स के परामर्श जरूर लें, इन चीजों के बार में समझें।
You may also like
PPF में ₹6,000 मासिक निवेश से बनाएं ₹20 लाख का फंड — जानिए कैसे!
Vivo Releases Promo Videos Ahead of X200 Ultra and X200s Launch on April 21
Kapil Sibal: उपराष्ट्रपति धनखड़ के बयान पर सिब्बल की प्रतिक्रिया, राष्ट्रपति केवल नाममात्र का मुखिया होता है
नोएडा: कारोबारी ने बीच सड़क लगाई Fortuner, पीने लगा शराब, ट्रक ड्राइवर ने हॉर्न बजाया तो सिर में मार दी गोली
Motorola Razr 2025 Leak Reveals Dust Resistance, Limited Software Support Compared to Rivals